Social Sciences, asked by albinmathew1315, 1 year ago

राजस्थान में आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए कौन-सी बहुउद्देशीय परियोजना है?

Answers

Answered by shishir303
12

राजस्थान के आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए जाखम नदी पर जाखम परियोजना का निर्माण किया गया है।

यह परियोजना चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ मार्ग पर अनूपपुरा गांव में जाखम नदी पर बनी हुई है। ये एक सिंचाई परियोजना है। जाखम नदी पर बना हुआ बांध राजस्थान का सबसे ऊंचाई पर स्थित बांध है। इस परियोजना से आसपास के प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा आदि आदिवासी क्षेत्रों के किसान लाभान्वित होते हैं और यह परियोजना आदिवासी क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हुई है। इस परियोजना से जल विद्युत उत्पादन उत्पादन की इकाइयां भी जुड़ी हुई है। जाखम नदी परियोजना का आरंभ सन 1962 में हुआ था।

Similar questions