रिक्शे पर मीरा के साथ हँसती-बोलती ॠतु घर पहुँची | सीढ़ीयाँ चढ़ने लगी तो कुछ झगड़ने की आवाज़े सुनाई दी | ऊपर पहुँची तो देखा, दोनों आजू-बाजू वाली पड़ोसनें झगड़ रही थीं | अपने दरवाज़े के पास खड़ी होकर उसने कुछ देर उनकी बातें सुनीं तो झगड़े का कारण समझ में आया | एक की महरी ने घर साफ़ करके कचरा दूसरी के दरवाज़े की ओर फेंक दिया था, इसी बात का झगड़ा था | ॠतु ने दोनों को समझाया-बुझाया | आख़िरकार कचरा फेंकने वाली महरी को बुलाया गया | उसने झाड़ू थामी और कचरा सीढ़ी की ओर धकेल दिया | फिर वह महरी अंदर चली गई | दोनों पड़ोसनों ने भी अंदर जाकर अपने-अपने दार बंद कर लिए | ॠतु खड़ी-खड़ी देखती रही | जो सीढ़ी पहले से ही गंदी थी वह और भी गंदी हो गई | रेत का तो साम्राज्य ही था | कहीं बादाम के छिलके पड़े थे तो कहीं चूसी हुई ईख के लच्छे; कहीं बालों का गुच्छा उड़ रहा था तो कहीं कुछ और | मन वितृष्णा से भर उठा | सोचा, इस सीढ़ी से चढ़कर सब अपने घर तक आते हैं, इससे उतरकर दफ्तर, बाजार आदि अपनी इच्छित जगहों पर जाते हैं, पर इसे कोई साफ़ नहीं करता | उलटे सब इस पर कचरा फेंक देते हैं | साझे की सीढ़ी है न ! गंदगी बिखेरने का हक सबको मिला है और साफ़ करने का कर्तव्य किसी का नहीं है | स्वच्छता तो जैसे अनबुझी तृष्णा हो गई | (*= अंक )
अनुच्छेद का सन्देश है
1 point
स्वच्छता सबका कर्तव्य
हसते-बोलते रहना
पड़ोसिनों का धर्म
कामवाली का उत्तरदायित्व
अनुच्छेद में "घृणा” का पयार्यवाची शब्द है
1 point
तृष्णा
झगड़ना
वितृष्णा
साझा
ॠतु का मन घृणा से भर गया, क्योंकि
1 point
दोनों पड़ोसियों ने दरवाजे बंद कर दिए थे
उसने नहाया नहीं था
पड़ोसनें लड़ रही थीं
सीढ़ियों में कचरा फैल गया था
"महरी” किसे कहा जाता है?
1 point
महर की पत्नी
कामवाली
पड़ोसन
अनजान औरत
ॠतु को कैसी आवाज़ें सुनाई दी?
1 point
उठाने-पटकने की
हँसने-बोलने की
खेलने-कूदने की
लड़ने-झगड़ने की
Answers
Answered by
3
Answer:
soch raha hu
Explanation:
tum bhi try karo pls
Similar questions
Social Sciences,
3 months ago
English,
3 months ago
English,
7 months ago
Math,
7 months ago
Math,
11 months ago