Hindi, asked by ajayaggarwal337, 1 year ago

रेल यात्रा के दौरान कृष्ण कुमार सोनी का सामान चोरी हो जाने की सूचना देते हुए रेलवे पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखेये

Answers

Answered by PravinRatta
93

रेल यात्रा के दौरान सामान चोरी कि सूचना देते हुए रेलवे पुलिस अधीक्षक को पत्र ऐसे लिखें

रेलवे पुलिस अधीक्षक,

मुगलसराय रेल मंडल,

उत्तर प्रदेश

24 मार्च, 2020

विषय: सामान चोरी कि सूचना देने के संबंध में

महोदय,

मैं बहुत ही विनम्रता तथा आदर के साथ कहना चाहता हूं कि मैं यह पत्र यात्रा के दौरान हुए सामान चोरी के संबंध में लिख रहा हूं।

मैं दिनांक 22 मार्च को दिल्ली -हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था। मेरी सीट स्लीपर कोच एस 7 में 30 नंबर बर्थ पर थी। यात्रा के दौरान सामने के सीट पर एक नौजवान भी यात्रा कर रहा था। रात में सोने के बाद जब मैं लखनउ में जगा तो मेरा सारा सामान गायब था। मेरे समान में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे।

अतः आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरे सामान को खोजें ताकि मेरे दस्तावेज सुरक्षित मेरे पास पहुंच सके।

आपका विश्वासी,

विमल कुमार श्रीवास्तव,

निर्मल गली,

मुगलसराय

Similar questions