Hindi, asked by phanee19, 5 months ago

रेलवे स्टेशन के बारे में लिखिए।​

Answers

Answered by ykrathi861
4

Answer:

Railway Station in Hindi!

रेल्वे स्टेशन एक महत्वपूर्ण स्थान है । यहां पर रेलगाड़ियां आकर रुकती हैं जिससे की यात्री चढ़-उतर सकें । यहां से माल-असबाब भी इधर-उधर मालगाड़ियों से भेजा जाता है ।

दिन हो या रात, यहां पर हर समय चहल-पहल रहती है क्योंकि गाड़ियां और यात्त्री आते-जाते रहते हैं । यात्रियों का आना-जाना, फरोवालों की, आवाजें, गाड़ियों की गड़गड़ाहट और इंजनों की सीटियां आदि इसे शोरगुल वाला स्थान बना देती हैं । कभी-कभी तो यह शोरगुल और हड़बड़ी बड़ी बढ़ जाती हैं ।

रेलवे स्टेशन से सभी परिचित हैं । पिछले रवीवार मुझे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाने का अवसर मिला । वैसे ता मैं वहा कई बार गया हूं, परन्तु अकेले जाने का यह पहला अवसर था । मेरे चाचाजी को कलकत्ता से आना था । उनको लेने मैं वहां गया था । वे पहली बार दिल्ली आ रहे थे ।

स्टेशन के बाहर कारों, टैक्सियों, तिपहियां स्कूटरों, कुलियों, यात्रियों और फेरीवालों की बड़ी भीड़ थी । यात्री अपने सामान के साथ भागते हुए-से लग रहे थे । कुली सामान ले जाने में व्यस्त थे । टिकिट की खिड़कियों पर लम्बी-लम्बी कतारें थीं । अनेक लोग वहां किसी को लेने या छोड़ने आये थे । मैने एक प्लेटफॉर्म टिकिट खरीदा और अंदर चला गया

Answered by borhadedp
5

Answer:

रेलवे स्टेशन वो जगह हाेती है जहा बहुत सी रेलवे चलती हैं।

वहा बहुत भीड़ होती है।

हमारे देश में और बहुत अलग अलग देशों में यह रेलवे स्टेशन मौजूद होते हैं।

उन रेलवे स्टेशनो में बहुत बडी बड़ी रेलवे गुजरती हैं।

बच्चों को रेलवे में बैठना अच्छा लगता है क्योंकि वहां रेलवे में से बाहर का नज़ारा अच्छा दिखता है।

Explanation:

Hope it helps you

mark my answer as brainliest.

Similar questions