राम लक्ष्मण परशुराम संवाद किस ग्रंथ से लिया गया है
Answers
¿ राम लक्ष्मण परशुराम संवाद किस ग्रंथ से लिया गया है ?
✎... राम लक्ष्मण परशुराम संवाद तुलसीदास द्वारा रचित ‘रामचरितमानस’ के बालकांड से लिया गया है।
रामचरितमानस के बालकांड में राम, लक्ष्मण की बाल लीलाओं तथा उनके विवाह आदि का वर्णन है। इस कारण में सीता स्वयंवर का भी वर्णन है। सीता स्वयंवर में राम द्वारा शिव धनुष तोड़े जाने के बाद जब ऋषि परशुराम सभा स्थल पर आ जाते हैं और धनुष टूटा देखकर क्रोधित हो उठते हैं। तब राम लक्ष्मण और परशुराम के बीच संवाद स्थापित होता है लक्ष्मण-परशुराम क्रोध और आवेग में शुरू हुए इस संवाद की परिणति अंततः राम द्वारा परशुराम को विनम्रता द्वारा शांंत कराने से होती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
लक्ष्मण परशुराम संवाद’ को कथासार अपने शब्दों में लिखिए।
https://brainly.in/question/13038866
प्रस्तुत पाठ के आधार पर राम लक्ष्मण और परशुराम तीनों के चरित्र की विशेषता लिखिए।
https://brainly.in/question/18010584
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○