Hindi, asked by vanshmahamna, 3 months ago

राम ने श्याम को मारा"-इसमें राम ने कौन सा कारक हैं।​

Answers

Answered by archana2711
2

Answer:

इसमे करता कारक है।

Explanation

करता - ने

कर्म - को

करण -से

सम्प्रदान - के लिए

अपादान - से ( अलग होने के अर्थ में)

अधिकरण -में , पर

संबंध - का, की, के

संबोधन - हे, अरे

Hope this information helps you

Answered by franktheruler
0

राम ने कर्ता कारक है।

  • कर्ता उसे कहते है जो कार्य करता है।
  • कर्ता कारक : वाक्य में वह संज्ञा अथवा सर्वनाम जो क्रिया करने की जानकारी देता है उसे कर्ता कारक कहते है।
  • कर्ता कारक के लिए प्रयुक्त विभक्ति चिह्न होता है ने ने विभक्ति चिह्न का प्रयोग सिर्फ भूतकाल की क्रियाओं अथवा कार्यों के लिए किया जाता है।
  • उदाहरण : करन ने खाना खाया ।
  • उदय ने शीशा तोड़ा।
  • बरखा ने दरवाजा खोला।

  • र्म कारक : वाक्य में प्रयोग किए गए सर्वनाम या संज्ञा पर वाक्य के कर्ता द्वारा काम जा प्रभाव पड़ता है उसे कर्म कारक कहते है। कर्म कारक के लिए प्रयुक्त विभक्ति है को

#SPJ3

Similar questions