Hindi, asked by Meenabhai, 1 year ago

राधा ने मिठाई खाई मैं कारक काल वाच्य है

Answers

Answered by Harshvardhanv
2
yes you got it right
Answered by bhatiamona
1

राधा ने मिठाई खाई मैं कारक काल वाच्य है

राधा ने मिठाई खाई में राधा कर्ताकारक और मिठाई कर्मकारक है,

इस वाक्य में काल आसन्न भूतकाल है और वाच्य कर्तृवाच्य है।

कर्ताकारक वाक्य में जो शब्द काम करने वाले के अर्थ में आता है, उसे कर्ता कहते है। दूसरे शब्दों में क्रिया का करने वाला 'कर्ता' कहलाता है। यहाँ पर राधा संभावित क्रिया की कर्ता है, अतः राधा वाक्य में कर्ताकारक हुई। जिस पर क्रिया की जाती है, वो कर्म हुआ अतः मिठाई कर्मकारक हुई।

क्रिया के जिस रूप से उससे अभी अभी सम्पन्न होने का बोध होता हो वो आसन्न भूतकाल होता है। यहाँ पर अभी अभी क्रिया सम्पन्न होने का बोध हो रहा है।

कर्तृवाच्य में क्रिया का मुख्य बिंदु कर्ता होता है और क्रिया के लिंग और वचन कर्ता अनुसार तय होते हैं।

Similar questions