Hindi, asked by balwindermehroksingh, 10 months ago

Rachna ke Aadhar per gay Ka Bhed likhen​

Answers

Answered by avinash993650
3

Answer:

sorry I didn't understand your questions please tell me.....!!!!!!!

Answered by teresasingh521
1

Answer:

Hello .

⚫वाक्य :- शब्दों का वह सार्थक समूह जिससे किसी भाव या विचार को पूर्णतः प्रकट किया जा सके । वह क्या कहलाता है।

⚫वाक्य के आधार पर वाक्य के भेद :-

1). सरल वाक्य

2). संयुक्त वाक्य

3). मिश्रित वाक्य

1). सरल वाक्य - जिस वाक्य में एक उद्देश्य , एक विधेय और एक ही क्रिया प्रयुक्त हो वह सरल वाक्य कहलाता है ।

जैसे १). दादी जी प्रतिदिन रामायण पड़ती है ।

२). तरुण कंप्यूटर चलाने में कुशल है ।

2). संयुक्त वाक्य - जब दो या दो से अधिक साधारण वाक्य समानाधिकरण समुच्चयबोधक से जुड़े होते हैं। तो वे संयुक्त वाक्य कहलाते हैं ।

जैसे १). हरीश ने कितने फोन किए किंतु रचना ने उठाया ही नहीं।

२). उसने मेरी बात मान ली और वह चला गया ।

⚫पहले वाक्य में दो उप वाक्यों को ' किंतु ' योजक से जोड़ा गया है । यहाँ एक कार्य की दूसरे पर निर्भरता दर्शाई गई है। यह संयुक्त वाक्य है ।

इसी प्रकार दूसरे वाक्य में 'और ' योजक दो अलग वाक्यों को जोड़ रहा है ।

3). मिश्रित वाक्य - जब किसी में एक के प्रधान तथा अन्य मिश्रित होते हैं। तो वह वाक्य मिश्रित वाक्य कहलाता है ।

⚫यह वाक्य व्यधिकरण समुच्चयबोधक ; जैसे - कि , क्योंकि , ताकि , यदि , तो , जो , से आदि द्वारा जुड़े होते हैं ।

जैसे १). रमेश आज नहीं आएगा क्योंकि उसे बुखार है ।

२). सभी जानते हैं कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है।

______________________________________________________

⚫अर्थ के आधार पर वाक्य 8 प्रकार के होते हैं :- 1). विधानवाचक वाक्य

2). निषेधवाचक वाक्य

3). प्रश्नवाचक वाक्य

4). आज्ञावाचक वाक्य

5). विस्मयादिबोधक वाक्य

6). संदेहवाचक वाक्य

7). इच्छावाचक वाक्य

8). संकेतवाचक वाक्य

Similar questions