Hindi, asked by ruhi3453, 1 year ago

Raksha bandhan 10 sentence in hindi​

Answers

Answered by Anshraut1
9

Answer

1. रक्षा बंधन भाई बहन का त्योहार है ।

2. यह सावन माह की पुर्णिमा को मनाया जाता है।

3. इस दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बाँध कर उनकी लंबी उमर की दुआ करती है और भाई भी उनकी रक्षा का वचन देते हैं।

4. रक्षा बंधन का अर्थ है रक्षा का बंधन।

5. राखी सुत के धागे से लेकर सोने जैसी महंगी धातु की भी बनी हो सकती है।

6. घरों के बाहर राम सीता और राधे कृष्ण के नाम की पर्चियाँ लगी होती है।

7. घरों में इस दिन बहुत से व्यंजन बनते है।

8. रक्षा बंधन के दिन लोग पेड़ो की रक्षा के लिए उन पर भी राखी बाँधते है।

9. इस दिन महिलाओं का यात्रा का कोई किराया भी नहीं लगता है।

10. बहुत सी महिलाएँ राखी कोरियर भी करती हैं और कोरियर के लिए स्पेशल लिफाफे बनाए गए है जिसमें एक से ज्यादा राखी आ सकती है।

Similar questions