Hindi, asked by shatrughan81, 1 year ago

Ramcharitmanas ke Saato kando ka naam Bataye

Answers

Answered by samruddhi9875
10
1. बाल कांड
2. अयोध्या कांड
3. अरण्य कांड
4. किसकिन्धा कांड
5. सुन्दर काण्ड
6. लंका कांड/ युद्ध कांड
7. उत्तर कांड
Answered by Anonymous
1

रामचरितमानस के खंडो का

नाम निम्नलिखित है :-

1 ) बालकाण्ड

प्रस्तुत खंड में , श्री राम के बाल अतः बालक

रूप का वर्णन है। तथा बालक जीवन का

उल्लेख है ।

2) अयोध्याकाण्ड

इस खंड में , राम के राज्याभिषेक कि बात ,

वनवास जाना तथा दशरथ की मृत्यु का

वर्णन है।

3) अरण्यकाण्ड

इस खंड का प्रमुख घटना ' सीता हरण ' है ।

4) किष्किन्धाकाण्ड

इस खंड में राम का किष्किन्धा जाना

तथा सुग्रीव और बाली प्रसंग है।

5) सुन्दरकाण्ड

इस खंड में , हनुमान के द्वारा किया गया

वीरता का प्रदर्शन का वर्णन है ।

6) लंकाकाण्ड

इस खंड में , राम - रावण का युद्ध का

वर्णन है ।

7) उत्तरकाण्ड

यह खंड युद्ध के पश्चात् की स्थिति का

वर्णन है ।

Similar questions