Ramcharitmanas ke Saato kando ka naam Bataye
Answers
Answered by
10
1. बाल कांड
2. अयोध्या कांड
3. अरण्य कांड
4. किसकिन्धा कांड
5. सुन्दर काण्ड
6. लंका कांड/ युद्ध कांड
7. उत्तर कांड
2. अयोध्या कांड
3. अरण्य कांड
4. किसकिन्धा कांड
5. सुन्दर काण्ड
6. लंका कांड/ युद्ध कांड
7. उत्तर कांड
Answered by
1
रामचरितमानस के खंडो का
नाम निम्नलिखित है :-
1 ) बालकाण्ड
प्रस्तुत खंड में , श्री राम के बाल अतः बालक
रूप का वर्णन है। तथा बालक जीवन का
उल्लेख है ।
2) अयोध्याकाण्ड
इस खंड में , राम के राज्याभिषेक कि बात ,
वनवास जाना तथा दशरथ की मृत्यु का
वर्णन है।
3) अरण्यकाण्ड
इस खंड का प्रमुख घटना ' सीता हरण ' है ।
4) किष्किन्धाकाण्ड
इस खंड में राम का किष्किन्धा जाना
तथा सुग्रीव और बाली प्रसंग है।
5) सुन्दरकाण्ड
इस खंड में , हनुमान के द्वारा किया गया
वीरता का प्रदर्शन का वर्णन है ।
6) लंकाकाण्ड
इस खंड में , राम - रावण का युद्ध का
वर्णन है ।
7) उत्तरकाण्ड
यह खंड युद्ध के पश्चात् की स्थिति का
वर्णन है ।
Similar questions