रस किसे कहते है? कोई भी उदाहरण देकर समझाइए
Answers
Answer:
किसी भी वाक्य को किसी भी वाक्य को सुनने के बाद हमें जो अनुभूति होती है उसे रस कहते हैं.
उदाहरण – जिन बातों को सुनने के बाद हमारे मन में आनंद की अनुभूति हो यह हमारे मन में आनंद का अभाव हो उसे रस कहते हैं. जैसे कई बार हम किसी बात को सुनने के बाद खुश हो जाते हैं या कई बार हम उस बात पर ज्यादा ध्यान देते हैं.और कई बार सॉन्ग सुनकर हमारे मन में खुशी महसूस करते हैं. तो हमें उस समय आनंद आता है. तो कई बार हम किसी चीज को देखकर अपने मन में खुशी महसूस करते हैं. तो उस समय हमारे मन में जो आनंद होता है. उसे ही रस कहा जाता है. साधारण भाषा में रस का मतलब आनंद होता है.
hope it will help you
किसी भी काव्य कृति को पढ़ने,लिखने,सुनने और देखने में जिस आनंद की अनुभूति होती हैं,उसे रस कहते है ।
उदहारण: लाली मेरे लाल की , जित देखू तित लाल ।
लाली देखन मै गई , मै भी हो गई लाल ।।
hope it's help you
please follow me dear