रवि ने पत्र लिखा इसे पद परिचय में बदलें
Answers
रवि ने पत्र लिखा इसका पद-परिचय इस प्रकार होगा...
रवि ने पत्र लिखा।
रवि ने ➲ व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ताकारक विभक्ति ‘ने’, ‘लिखा’ क्रिया का कर्ता।
पत्र ➲ जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्मकारक, ‘लिखा’ क्रिया का कर्म।
लिखा ➲ सकर्मक क्रिया, सामान्य भूतकाल।
पद-परिचय:✎ ...
कोई भी शब्द स्वतंत्र रूप में शब्द होता है। लेकिन जब किसी वाक्य में प्रयुक्त होता है तो वह पद के रूप में परिवर्तित हो जाता है और उस पद का अपना एक व्याकरणीय परिचय होता है। किसी वाक्य में प्रयुक्त पद के इस व्याकरणीय परिचय को पद-परिचय कहते हैं।
सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार शब्दों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।
किसी पद के निम्नलिखित परिचय हो सकते हैं...
➩ संज्ञा का पद-परिचय
➩ सर्वनाम का पद परिचय
➩ लिंग के भेद
➩ क्रिया का पद-परिचय
➩ क्रिया-विशेषण का पद परिचय
➩ विशेषण का पद-परिचय
➩ कर्ताकारक, कर्मकारक या क्रिया से संबंध
➩ संबंधबोधक
➩ समुच्यबोधक
➩ विस्मयबोधक
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
पद परिचय दीजिए रजनी समय से पहले आ गयी चीन साम्राज्य विस्तार निति पर कार्य करता है
https://brainly.in/question/2967754
.............................................................................................................................................
टहलना एक अच्छा व्यायाम है टहलना कौन सा पद परिचय
https://brainly.in/question/14628435
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○