Hindi, asked by Nehakunwar1212, 10 months ago

Report on (एक दिवसीय हरिद्वार यात्रा) in hindi.​

Answers

Answered by paridaommprakash97
1

Answer:

TOPIC

Explanation:

By:xyz

उत्तरांचल में हरिद्वार से गंगोत्री के बीच अनेक तीर्थ स्थल व पर्यटन स्‍थल है। ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ एक सप्ताह तक पर्यटन यात्रा का आनंद उठाना चाहते हैं, तो हरिद्वार की यात्रा पर जा सकते हैं। वहां के खूबसूरत पहाड़ व कलकल करती नदियां जरूर आपका मन मोह लेंगी।

यहां के पर्यटन स्थल व तीर्थ पर घूमने का मौसम मई के पहले या अंतिम सप्ताह में आरंभ होता है। जहां पंचांग के हिसाब से मंदिरों के पट खुलने के दिन और तारीख की घोषणा की जाती हैं। इसी तरह दशहरे के आसपास फिर घोषणा की जाती है कि अब मंदिरों के पट कब बंद होंगे।

हरिद्वार नगरी को ही भगवान हरि (बद्रीनाथ) का द्वार माना जाता है, जो गंगा के तट पर स्थित है। इसे गंगा द्वार और पुराणों में इसे मायापुरी क्षेत्र कहा जाता है। यह भारत वर्ष के सात पवित्र स्थानों में से एक है।

ऋषिकेश हरिद्वार से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर है, जिसे पूरे एक दिन में घूमा जा सकता है। वैसे तो यहां काफी दर्शनीय स्‍थल देखने लायक है। जैसे- हरिद्वार का मंसादेवी-माया देवी का मंदिर, गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय, चंडी देवी का मंदिर, सप्तऋषि आश्रम, दक्ष प्रजापति का मंदिर, भीमगोड़ा तालाब, भारत माता मंदिर आदि। जहां दर्शन के लिए जाते समय आप रोप-वे का आनंद उठा सकते है।

Answered by SimrenLalwani
1

उत्तरांचल में हरिद्वार से गंगोत्री के बीच अनेक तीर्थ स्थल व पर्यटन स्‍थल है। ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ एक सप्ताह तक पर्यटन यात्रा का आनंद उठाना चाहते हैं, तो हरिद्वार की यात्रा पर जा सकते हैं। वहां के खूबसूरत पहाड़ व कलकल करती नदियां जरूर आपका मन मोह लेंगी।

यहां के पर्यटन स्थल व तीर्थ पर घूमने का मौसम मई के पहले या अंतिम सप्ताह में आरंभ होता है। जहां पंचांग के हिसाब से मंदिरों के पट खुलने के दिन और तारीख की घोषणा की जाती हैं। इसी तरह दशहरे के आसपास फिर घोषणा की जाती है कि अब मंदिरों के पट कब बंद होंगे।

हरिद्वार नगरी को ही भगवान हरि (बद्रीनाथ) का द्वार माना जाता है, जो गंगा के तट पर स्थित है। इसे गंगा द्वार और पुराणों में इसे मायापुरी क्षेत्र कहा जाता है। यह भारत वर्ष के सात पवित्र स्थानों में से एक है।

ऋषिकेश हरिद्वार से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर है, जिसे पूरे एक दिन में घूमा जा सकता है। वैसे तो यहां काफी दर्शनीय स्‍थल देखने लायक है। जैसे- हरिद्वार का मंसादेवी-माया देवी का मंदिर, गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय, चंडी देवी का मंदिर, सप्तऋषि आश्रम, दक्ष प्रजापति का मंदिर, भीमगोड़ा तालाब, भारत माता मंदिर आदि। जहां दर्शन के लिए जाते समय आप रोप-वे का आनंद उठा सकते है।

hope it helps please mark it as a brainliest answer

Attachments:
Similar questions