♧ ʙʀᴀɪɴʟʏ sᴛᴀʀs
♧ ᴍᴏᴅᴇʀᴀᴛᴏʀs
♧ ᴏᴛʜᴇʀ ᴜsᴇʀs
paragraph on ...
अनुशासन सफलता की कुंजी है !!
Answers
ᴀɴsᴡᴇʀɪɴɢ ᴀs ♧ ᴏᴛʜᴇʀ ᴜsᴇʀs
अनुशासन सफलता की कुंजी है !!
अनुशासन सफलता कि कुंजी है इस बात में 100% सच्चाई हैं ! क्योंकि अनुशासन के बिना कभी सफलता मिल हि नहीं सकती हैं
आप ने सभी सफ़ल लोगों को देखा होगा या उनके जीवन के बारे पढ़ा या सुना होगा उनमे बहुत अधिक अनुशासन रहती हैं किसी आम आदमी के मुकब्ले
अनुशासन किसे कहते हैं -
देखिए सबका अनुशासन अलग अलग होता हैं ! जैसे पढ़ाई करने का अनुशासन, समाज में रहने का अनुशासन, लोगों से बात करने का अनुशासन सभी का अनुशासन अलग अलग होता हैं लेकिन सबका अर्थ एक हि होता हैं और वो हैं अनुशासन !
अनुशासनो का चुनव मनुष्य ख़ुद करता हैं ! मनुष्य के जीवन कल मे अनुशासन उसके जरुरत और इच्छा के अनुसार बदलता रहता हैं अनुशासन मे रहने वाला व्यक्ति बनना थोड़ी मुश्किल वाली कम हैं आज के ज़माने में क्योंकि आज के युग मे जैसे अन्य सोसल मिडया के आने बाद से तो ये देखने मे मिलता हैं कि लोग शायद अनुशासन मे रहना भूल हि गए हैं लोगों को अनुशासन का चुनवा बहुत सोच समझ कर करना पड़ता हैं !