सूचना लेखन- 15 अगस्त के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम
Answers
Explanation:
15 अगस्त 1947, भारतीय इतिहास का सर्वाधिक भाग्यशाली और महत्वपू्र्णं दिन था, जब हमारे भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर भारत देश के लिये आजादी हासिल की।स्वतंत्रता दिवस भारतीयों के लिये एक बहुत ही खास दिन है क्योंकि, इसी दिन वर्षों की गुलामी के बाद ब्रिटिश शासन से भारत को आजादी मिली ।
Explanation:
15 August: भारत इस बार 15 अगस्त को 73वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाएगा. पीएम मोदी दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. लोग पंगत उड़ाकर आज़ादी का जश्न मनाएंगे. स्कूलों और ऑफिसों में तिरंगे से सजा दिया जाएगा. इसी के साथ ही एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी जाएगी. लोग मोबाइल के जरिए स्वतंत्रता दिवस के मैसेजेस भेजेंगे. व्हाट्सऐप और फेसबुक पर इंडिपेंडेंस डे स्टेटस लगाएंगें. इसी के साथ राखी का त्योहार मनाया जाएगा. क्योंकि इस बार स्वतंत्रता दिवस के दिन ही रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पड़ रहा है. इस 73वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के लिए यहां खास मैसेजेस दिए जा रहे हैं, जिन्हें भेज आप भी एक-दूसरे को इस दिन की बधाई दे सकते हैं.
ना सरकार मेरी है ! न रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है , मैं "हिन्दुस्तान" का हूं…और "हिन्दुस्तान" मेरा है…
जय हिन्द
15 अगस्त की शुभकामनाएं