Science, asked by dnithin86721, 1 year ago

सुचना प्रौद्योगिकी की परीभाषा लिखिए। इंटरनेट पर आधारित सुचना प्रौद्योगिकी के किन्ही दो संचार माध्यमों के नाम लिखिए।

Answers

Answered by babundkumar45
0

Answer:

परिभाषा निम्नलिखित है

Explanation:

अभियांत्रिक की वह शाखा जिसमें कम्प्यूटर का उपयोग करते हुए सूचनाओं को दूरसंचार माध्यमों द्वारा प्राप्त किया जाता है एवं सूचनाओं को दूरसंचार माध्यमों द्वारा भेजा जाता है, उसे सूचना प्रौद्योगिकी कहते हैं।  

वस्तुतः इंटरनेट, विश्व के विभिन्न स्थानों पर स्थापित कम्प्यूटरों के नेटवर्कों को टेलीफोन लाइन की सहायता से जोड़ कर बनाया गया एक अंतर्राष्ट्रीय सूचना मार्ग है जिस पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक सूचनाएं पलक झपकते ही पहुँच जाती हैं।

इंटरनेट पर आधारित सूचना प्रौद्योगिकी के दो संचार माध्यमों के नाम निम्नलिखित हैं -

  1. ई - कॉमर्स  
  2. ई - मेल
Similar questions