Hindi, asked by prathamtiwari3594, 11 months ago

संगतकार के माध्यम से कवि किस प्रकार के व्यक्तियों की ओर संकेत करना चाह रहा है ?

Answers

Answered by zareenfatima318
14

उत्तर: संगतकार के माध्यम से कवि हर उस व्यक्ति की तरफ इशारा करती है जो किसी सहारे की भूमिका में होता है। संगतकार जैसे व्यक्ति लगभग हर क्षेत्र में दिखाई देते हैं।

Answered by vikasbarman272
0

संगतकार के माध्यम से कवि उस वर्ग की ओर संकेत करना चाहता है जिसके सहयोग के बिना कोई भी व्यक्ति ऊंचाई के शिखर को प्राप्त नहीं कर सकता।

  • यह प्रश्न मंगलेश डबराल द्वारा लिखित कविता संगतकार से लिया गया है I
  • पाठ के अनुसार जिस प्रकार संगतकार संगीतकार की सहायता करता है I वे मुख्य गायक की आवाज़ की शक्ति बढ़ाने के लिए उसके साथ अपनी आवाज़ और गूँज मिलाते हैं। जब प्रमुख गायक गायन की गहराई में जाता है, तो वे स्थायी पंक्ति को पकड़ कर मुख्य गायक को मूल स्वर में वापस लाते हैं।
  • उसी प्रकार जीवन में बिना सहयोग के कोई व्यक्ति शिखर पर नहीं पहुंच सकता है I

For more questions

https://brainly.in/question/7286398

https://brainly.in/question/46046170

#SPJ6

Similar questions