Hindi, asked by harjit60hk84, 3 months ago

सिंहासन हिल उठे, राजवंशों ने भृकुटी तानी थी,
बूढ़े भारत में भी आई फिर से नई जवानी थी,
गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी,
दूर फिरंगी को करने की सबने ठानी थी,
चमक उठी सन सत्तावन में वह तलवार पुरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।

क) 'भारत' के लिए किस विशेषण का प्रयोग किया गया है ?​

Answers

Answered by MalikramJangde
3

Answer:

भारत के लिए यहां पर बूढ़े विशेषण का प्रयोग हुआ है जिसमे भारत को बूढ़ा बताया गया है।

बूढ़े भारत में भी आई फिर से नई जवानी थी

Answered by ShaguftaSiddique
1

Explanation:

कानपूर के नाना की, मुँहबोली बहन छबीली थी,

लक्ष्मीबाई नाम, पिता की वह संतान अकेली थी,

नाना के सँग पढ़ती थी वह, नाना के सँग खेली थी,

बरछी ढाल, कृपाण, कटारी उसकी यही सहेली थी।

वीर शिवाजी की गाथायें उसकी याद ज़बानी थी,

बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

आशा है यह प्रशन आपकी मदद करेगा

धन्यवाद

Similar questions