साहस की जिंदगी सबसे बड़ी जिंदगी होती है l ऐसी जिंदगी की सबसे बड़ी पहचान यह है कि वह बिल्कुल निडर बिल्कुल बेखौफ होती है l साहसी मनुष्य की पहली पहचान यह है कि वह इस बात की चिंता नहीं करता कि तमाशा देखने वाले लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं l जन्नत की उपेक्षा करके जीने वाला आदमी दुनिया की असली ताकत होता है और मनुष्यता को प्रकाश में भी उसी आदमी से मिलती है l अड़ोस पड़ोस को देख कर चलना यह साधारण जीव का काम है l क्रांति करने वाले लोग अपने उद्देश्य की तुलना न तो पड़ोसियों के उद्देश्य से करते हैं और ना अपनी चाल को ही पड़ोसी के चाल देखकर मद्धिम बनाते हैं l साहसी मनुष्य उन सपनों में भी रस लेता है जिन सपनों का कोई व्यवहारिक अर्थ नहीं है l साहसी मनुष्य अपने उधार नहीं लेता, पर वह अपने विचारों में रमा हुआ अपनी ही किताब पढ़ता है l अर्नाल्ड बेनेट ने, एक जगह लिखा है कि जो आदमी यह महसूस करता है कि किसी महान निश्चय के समय वह के समय वह निश्चय के समय वह साहस से काम नहीं ले सका, जिंदगी की चुनौती को कबूल नहीं कर सका नहीं कर सका , वह सुखी नहीं हो सकता l जिंदगी को ठीक से जीना हमेशा ही जोखिम को झेलना है और जो आदमी सब कुछ चल जीने के लिए जोखिम का हर जगह पर एक घेरा डालता है , अंततः अपने ही घेरों के बीच कैद हो जाता है, और जिंदगी का कोई मजा उसे नहीं मिल पाता क्योंकि जोखिम से बचने की कोशिश में असल में उसने जिंदगी को ही आने से रोक रखा है l जिंदगी से अंत में हम उतना ही पाते हैं जितनी कि उसमें पूंजी लगाते हैं l पूंजी लगाना जिंदगी के संकटों का सामना करना है, उसके एक पन्ने को उलट कर पढ़ना है, जिसके सभी अक्षर फूलों से ही नहीं कुछ अंगारों से भी लिखे गए हैं l
साहस की जिंदगी जीने वालों में ऐसी कौन सी विशेषताएं हैं जिनके कारण उन्हें अन्य लोगों
से अलग किया जा सकता है? 2
"जिंदगी को ठीक से जीना हमेशा ही जोखिम झेलना है " - कैसे स्पष्ट कीजिये? 2
कैसा आदमी सुखी नहीं हो सकता और क्यों ? 2
मनुष्यता को प्रकाश कौन और कैसे देता है? 2
जीवन में साहस क्यों अपेक्षित है ? 1
गद्यांश के लिए एक उपयुक्त शीर्षक दीजिए l 1 ko
Answers
➲ साहस की जिंदगी जीने वालों में ऐसी कौन सी विशेषताएं हैं जिनके कारण उन्हें अन्य लोगों से अलग किया जा सकता है?
➤ साहस की जिंदगी जीने वाले लोगों की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि वह बिल्कुल निडर और बेखौफ होते हैं। ऐसे लोग जन्नत की उपेक्षा करके जीने वाले लोग होते हैं, यही उनकी सबसे बड़ी विशेषता होती है।
➲ "जिंदगी को ठीक से जीना हमेशा ही जोखिम झेलना है " - कैसे स्पष्ट कीजिये?
➤ जिंदगी को ठीक से जीना हमेशा ही जोखिम को झेलना है, जो आदमी सब कुछ अच्छे से जीने के लिये जोखिमों से बचना चाहता है, वो अपने चारों तरफ एक घेरा बनाता जाता है, और अंत में उन्हीं घेरों में ही खुद फंस जाता है। जोखिम से बचने की कोशिश में उसे जिंदगी का असली आनंद नही मिल जाता है।
➲ कैसा आदमी सुखी नहीं हो सकता और क्यों ?
➤ जो आदमी किसी महान निश्चय के समय साहस से काम नहीं ले सकता हो और जीवन की चुनौती को स्वीकार नहीं कर सकता हो, वह आदमी कभी सुखी नहीं हो सकता।
➲ मनुष्यता को प्रकाश कौन और कैसे देता है ?
➤ मनुष्यता को प्रकाश साहस और बेखौफ होकर जीने वाला देता है। वह अपने उद्देश्य की तुलना न तो अपने पड़ोसी से करता है, और न नही दूसरे को देखकर अपनी चाल बदलते हैं।
➲ जीवन में साहस क्यों अपेक्षित है ?
➤ जीवन में साथ इसलिए अपेक्षित है, क्योंकि साहस के द्वारा ही जीवन की कठिन चुनौतियों से पार पाया जा सकता है।
➲ गद्यांश के लिए एक उपयुक्त शीर्षक दीजिए l
➤ गद्यांश के लिये उपयुक्त शीर्षक होगा...
साहस सर्वस्व
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
??????????????????????