Hindi, asked by advitarai, 11 months ago

संज्ञा किसे कहते है​

Answers

Answered by mukul346274
12

Answer:

संज्ञा शब्द वो होते हैं जो किसी भी, वाक्य, में, आके वाकया, की, परिभाषा या, उसके बोल में ajha प्रभाव डालते हैं।

Hope you like the answer.

Answered by gurusamG
5

Explanation:

किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थान, प्राणी, गुण, भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं. यह आपके लिए बहुत ही आसान परिभाषा है. और इस को अच्छे से समझ सके इसलिए हम आपको नीचे कुछ उदाहरण बता रहे हैं इन सभी के बारे में एक एक उदाहरण हम दे रहे हैं. तो आप इन उदाहरण को अच्छी तरह से देखें.

अब हम एक-एक करके सभी के बारे में विस्तार से बताएंगे कि व्यक्तियों के नाम में क्या आता है. वस्तुओं के नाम में क्या आता है. स्थान के नाम में क्या आता है. इस तरह से सभी के बारे में विस्तार से जानेंगे.सबसे पहले हम जानेंगे व्यक्तियों के नाम में क्या आता है.

व्यक्तियों के नाम – विराट कोहली, नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन इस तरह की कुछ विशेष आदमियों के नाम व्यक्तियों में आते हैं,

वस्तुओं का नाम – इसी तरह से किसी वस्तु का नाम जैसे मेज ,कुर्सी आदि वस्तुओं के नाम में आते हैं

प्राणियों के नाम – प्राणियों के नाम में छोटे से लेकर बड़े से बड़ा प्राणी आ सकता है बड़े से बड़ा जानवर आ सकता है जैसे हाथी, मेंढक, चूहे, बिल्ली, कुत्ते, चिड़िया, मोर आदि प्राणियों के नाम में आएंगे,

स्थानों के नाम – किसी विशेष स्थान का नाम जैसे दिल्ली मुंबई ,चेन्नई, कोलकाता आदि. नाम स्थानों के नाम में आता है.

गुणों के नाम – गुणों के नाम में जैसे किसी आदमी का गुण किसी जानवर का गुण किसी भी चीज का गुण आ सकता है जैसे ईमानदारी, ,बेईमानी, धोखेबाज, सच्चाई आदि गुणों के नाम में आते हैं.

भावों के नाम – इसी तरह से भावों के नाम में भी कुछ नाम है आते हैं जैसे दया, करुणा, ईर्ष्या, खुशी आदि भावों के नाम के अंतर्गत आते हैं/

hope it's help you...

Similar questions