Hindi, asked by christopherwesmr, 3 months ago

स्कूल बस देर से आने पर दो दोस्तों के बीच के संवाद को लिखिए .
Write a dialogue between two friends when the school bus arrives late.

Answers

Answered by ramsha20
1

Answer:

In hindi or in english

First clear it!!!

Answered by Hardik9061102040010
0

Answer:

रवि – रमन, कैसे हो?

रमन – मत पूछ यार गरमी से बुरा हाल है।

रवि – गरमी इसलिए बढ़ गई है क्योंकि वर्षा भी तो नहीं हो रही है।

रमन – 24 जुलाई भी बीतने को है पर बादलों का नामोनिशान भी नहीं है।

रवि – मेरे दादा जी कह रहे थे, पहले इतनी गरमी नहीं पड़ती थी और तब वर्षा भी खूब हुआ करती थी।

रमन – ठीक कह रहे थे तुम्हारे दादा जी। तब धरती पर आबादी कम थी परंतु पेड़-पौधों की कमी न थी।

रवि – वर्षा और पेड़ पौधों का क्या संबंध?

रमन – पेड़-पौधे वर्षा लाने में बहुत सहायक हैं। जहाँ अधिक वन हैं वहाँ वर्षा भी खूब होती है। इससे गरमी अपने आप कम हो जाती है।

रवि – फिर तो हमें भी अपने आसपास खूब सारे पेड़-पौधे लगाने चाहिए।

रमन – और हरे-भरे पेड़ों को कटने से बचाना भी चाहिए।

रवि – इस गरमी के बाद वर्षा ऋतु में खूब पौधे लगाएँगे।

रमन – यही ठीक रहेगा।

प्रश्नः 4.

कक्षा-IX में प्रवेश लेने आए छात्र और प्रधानाचार्य के मध्य बातचीत का संवाद लेखन कीजिए।

उत्तर:

छात्र – नमस्ते सर। क्या मैं अंदर आ सकता हूँ।

प्रधानाचार्य – नमस्ते। आ जाओ। क्या बात है?

छात्र – जी, मुझे नौवीं कक्षा में प्रवेश चाहिए।

प्रधानाचार्य – आठवीं कक्षा तुमने कौन-से विद्यालय से उत्तीर्ण की है?

छात्र – जी, राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय ………………. से।

प्रधानाचार्य – क्या तुम अपना अंक-पत्र लाए हो?

छात्र – जी हाँ, यह रहा मेरा अंक-पत्र।

प्रधानाचार्य – तुम्हारे ग्रेड तो अच्छे हैं, पर तुम यहाँ प्रवेश क्यों लेना चाहते हो?

छात्र – मेरे पिता जी का स्थानांतरण अभी यहीं हुआ है। यह विद्यालय मेरे आवास से सबसे निकट है।

प्रधानाचार्य – कोई और कारण?

छात्र – जी मुझे अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करनी है ताकि मैं ग्यारवीं में विज्ञान वर्ग में प्रवेश ले सकूँ।

प्रधानाचार्य – यह फार्म भरो और मिस्टर वर्मा से मिलो। वे तुम्हारा टेस्ट लेंगे।

छात्र – जी धन्यवाद।

प्रश्नः 5.

परीक्षा भवन में जाने से आधा घंटा पहले दो सहपाठियों में हुई बातचीत का संवाद लेखन कीजिए।

उत्तर:

अमर – अरे विनय! सारी तैयारी कर लिया?

विनय – हाँ अमर मैंने तो सारा पाठ्यक्रम दोहरा लिया है।

अमर – मैंने तो रात में देर तक जगकर पढ़ाई की परंतु पाठ्यक्रम पूरा न हो सका।

Similar questions