स्कूल में कोई शांत जगह ढूँढो। वहाँ एक बच्चा बाकी बच्चों से थोड़ी दूर खड़ा होकर धीरे से कुछ बोले। बाकी बच्चे उसे ध्यान से सुनें। वही बच्चा फिर से उतनी ही धीरे बोले। इस बार बाकी बच्चे अपने कानों के पीछे हाथ रखकर सुनें। किस बार आवाज़ ज्यादा साफ़ सुनाई दी? अपने साथियों से भी पता करो।
• तुम अपने कानों पर हाथ रखकर कुछ बोलो। अपनी ही आवाज़ सुनाई देती है न?
Answers
⦿ स्कूल में कोई शांत जगह ढूँढो। वहाँ एक बच्चा बाकी बच्चों से थोड़ी दूर खड़ा होकर धीरे से कुछ बोले। बाकी बच्चे उसे ध्यान से सुनें। वही बच्चा फिर से उतनी ही धीरे बोले। इस बार बाकी बच्चे अपने कानों के पीछे हाथ रखकर सुनें। किस बार आवाज़ ज्यादा साफ़ सुनाई दी? अपने साथियों से भी पता करो।
▬ स्कूल में एक शांत जगह पर जब ऐसा किया तो यह पाया कि कानों के पीछे हाथ रखने पर साफ सुनाई देने लगा। कानों के पीछे हाथ रखने के कारण कान का बाहरी हिस्सा काफी बड़ा हो गया था, जिससे आवाज कान के अंदर अच्छी तरह से जा रही थी। यही कारण था कि हमें पहले की अपेक्षा साफ और स्पष्ट सुनाई दे रहा था। अपने साथियों से पता किया उनके साथ भी ऐसा ही हुआ।
⦿ तुम अपने कानों पर हाथ रखकर कुछ बोलो। अपनी ही आवाज़ सुनाई देती है न?
▬ जब हमने अपने कानों पर हाथ रखकर कुछ कहा तो हमें अपनी ही आवाज सुनाई दी। जिस तरह हम अपने बाहरी कानों की मदद से आवाजें सुनते हैं, वैसे ही कुछ आवाजें हमारे शरीर में अंदर की तरफ हमारे शरीर के अंदरूनी कानो तक पहुंचती है। जब हमने अपने बाहरी कानों को बंद कर दिया तो हमारे मुंह से निकली वह आवाज हमारे शरीर के अंदरूनी कानों तक स्पष्ट रूप से पहुंच रही थी और सुनाई दे रही थी।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“कैसे पहचाना चींटी ने दोस्त को”
(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -1)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्न के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...
• दस जानवरों के नाम लिखो जिनके कान दिखते हैं।
• कुछ जानवरों के नाम लिखो, जिनके बाहरी कान हमारे बाहरी कानों से बड़े होते हैं।
https://brainly.in/question/16028346
• तुम्हें क्या लगता है, क्या जानवरों के कान के आकार और उनके सुनने की शक्ति में कुछ संबंध होता है?
https://brainly.in/question/16028350