सुखिया का स्वभाव कैसा था पाठ एक फूल की चाह
Answers
Explanation:
(क) अविश्रांत बरसा करके भी आँखें तनिक नहीं रीतीं
उत्तर - उसकी आँखों से लगातार आँसू बरसने के बावजूद अभी भी आँखे सूखी हो गई थीं। यह पंक्ति शोक की चरम सीमा को दर्शाती है। कहा जाता है कि कोई कभी कभी इतना रो लेता है कि उसकी अश्रुधारा तक सूख जाती है।
(ख) बुझी पड़ी थी चिता वहाँ पर छाती धधक उठी मेरी
उत्तर - उधर चिता बुझ चुकी थी, इधर सुखिया के पिता की छाती जल रही थी। यहाँ एक पिता का दुःख दर्शाया गया है जो अंतिम बार भी अपनी बेटी को न देख सका।
(ग) हाय! वही चुपचाप पड़ी थी अटल शांति सी धारण कर
उत्तर - जो बच्ची कभी भी एक जगह स्थिर नहीं बैठती थी, आज वही चुपचाप पत्थर की भाँति पड़ी हुई थी। यहाँ बच्चीको महामारी से ग्रस्त दर्शाया गया है।
(घ) पापी ने मंदिर में घुसकर किया अनर्थ बड़ा भारी
उत्तर - सुखिया के पिता को मंदिर में देखकर एक भक्त कहता है कि इस पापी ने मंदिर में प्रवेश करके बहुत बड़ा अनर्थ कर दिया, मंदिर को अपवित्र कर दिया। क्योंकि वह अछूत था और अछूत को मंदिर में आने का कोई अधिकार नहीं दिया गया था।