Sociology, asked by Shubham91501, 1 year ago

सामाजिक संस्था के रूप में विद्यालय पर एक निबंध लिखिए। अपनी पढ़ाई और वैयक्तिक प्रेक्षणों, दोनों का इसमें प्रयोग कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
5

Answer with Explanation:

सामाजिक संस्था के रूप में विद्यालय पर निबंध :  

विद्यालय एक बहुत ही महत्वपूर्ण सामाजिक संस्था है जो एक बच्चे को इस योग्य बनाती है कि वह समाज की मुश्किल स्थितियों का सामना डट कर कर सके। परिवार से निकलने के बाद बच्चे का सामने विद्यालय नाम की सामाजिक संस्था से होता है । विद्यालय में वह शिक्षा ग्रहण करके अपने जीवन तथा समाज से तालमेल बिठाने का प्रयास करता है।

अगर हम ध्यान से देखें तो विद्यालय एक कच्चे हीरे को तराशे हुए हीरे का रूप देता है। जब हमारे माता-पिता हमें विद्यालय में प्रवेश दिलाते हैं तो हमें अपने परिवार के अतिरिक्त किसी वस्तु का भी ज्ञान नहीं होता है । विद्यालय में  हम अपने अध्यापकों तथा सहपाठियों के संपर्क में आते हैं।  उनके साथ बैठना, खेलना, पढ़ना हमें अच्छा लगता है । हम अपने अध्यापक गणों के व्यक्तित्व से बहुत ही प्रभावित होते हैं तथा तमाम आयु उन्हें याद रखते हैं। तमाम आयु हमें अपने विद्यालय, कक्षा, सामूहिक हाॅल, खेल के मैदान , अपने अनुभव , प्रेक्षण इत्यादि याद रहते हैं। हमें अपने अध्यापकों, सहपाठियों से इतना स्नेह हो जाता है कि हम हमेशा उनकी कमी महसूस करते हैं।  

विद्यालय ही हमें इस योग्य बनाते हैं कि हम समाज में व्याप्त मुश्किलों का सामना डट के कर  सकें । विद्यालय हमारा सामाजिकरण करता है तथा हमें इस योग्य बनाता है कि हम अपने आने वाले जीवन में उन्नति कर सकें तथा समाज की प्रगति में अपना योगदान दे सकें।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

समाजशास्त्र धर्म का अध्ययन कैसे करता है?

https://brainly.in/question/11841646

चर्चा कीजिए कि सामाजिक संस्थाएँ परस्पर कैसे संपर्क करती हैं। आप विद्यालय के वरिष्ठ छात्र के रूप में स्वयं के बारे में चर्चा आरंभ कर सकते हैं। साथ ही विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा आपके व्यक्तित्व को किस प्रकार एक आकार दिया गया, इसके बारे में भी चर्चा करें। क्या आप इन सामाजिक संस्थाओं से पूरी तरह नियंत्रित हैं या आप इनका विरोध या इन्हें पुन:परिभाषित कर सकते हैं?

https://brainly.in/question/11841782

Answered by gyaprsaddhakad
0

Explanation:

sikhsha ek samajik sanstha hai barnan kijiye

Similar questions