Hindi, asked by sk27031972, 1 year ago

सामाजिक सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत किसी गांव में सफाई अभियान के अनुभवों का उल्लेख करते हुए मित्र को पत्र लिखिए

Answers

Answered by mchatterjee
135
पश्चिम विहार
नई दिल्ली

०१/-०३-२०१८

प्रिय सोनल,

तुम को आज इस पत्र के माध्यम से मैं एक बहुत महत्वपूर्ण बात साझा करने जा रही हूं। मैं तो बचपन से ही मां के साथ समाज सेवा के कार्य को देखते आई हूं। मां अपने साथ मुझको हमेशा ले जाती थी।

इस बार हम झारखंड गए थे। यहां पर लोग बहुत गरीबी वाले जीवन जीते हैं। यहां पर स्वास्थ केंद्र बहुत कचड़ा से भरा हुआ था। मां की टीम के साथ मैंने भी वह स्थान साफ़ किया फिर रहा आथिरिटी से बोलकर वहां पर पहला फ्री मेडिकल कैंप बिठाया । जहां पर पूरी गांव की मुफ्त चिकित्सा हुई।

सचमुच सबकी ख़ुशी देखकर मुझे बहुत अच्छा फील हुआ।
Answered by kar007thick
42

23,ियरा स्ट्रीट  पुणे  

दिनांक

प्रिय मित्र ,

तुम को आज इस पत्र के माध्यम से मैं एक बहुत महत्वपूर्ण बात साझा करने जा रही हूं। मैं तो बचपन से ही मां के साथ समाज सेवा के कार्य को देखते आई हूं। मां अपने साथ मुझको हमेशा ले जाती थी।

इस बार हम झारखंड गए थे। यहां पर लोग बहुत गरीबी वाले जीवन जीते हैं। यहां पर स्वास्थ केंद्र बहुत कचड़ा से भरा हुआ था। मां की टीम के साथ मैंने भी वह स्थान साफ़ किया फिर रहा आथिरिटी से बोलकर वहां पर पहला फ्री मेडिकल कैंप बिठाया । जहां पर पूरी गांव की मुफ्त चिकित्सा हुई।

सचमुच सबकी ख़ुशी देखकर मुझे बहुत अच्छा फील हुआ।तुम्हें जानकर कैसे लगा जरूर बताना ।

तुम्हारा मित्र  



Similar questions