स्मारक स्तंभ शब्द से आप क्या समझते हैं? कुछ उदाहरण देकर स्पष्ट करें।
Answers
स्मारक स्तंभ से तात्पर्य प्राचीन काल में बनाए गए उन स्तंभ से था, जो मौर्य काल में मौर्य सम्राट अशोक द्वारा बौद्ध धर्म के प्रचार हेतु बनवाए गए थे। यह स्तंभ एक लंबे खंबे होते थे, जिनके शीर्ष पर एक शीर्ष स्तंभ होता था, जिस पर कुछ राजाज्ञा लिखी होती थीं, जो धर्म से संबंधित होती थी या किसी प्रशासनिक आज्ञा से संबंधित होती थीं। यह स्मारक स्तंभ आज के युग के विज्ञापन होर्डिंग की समान माने जा सकते हैं, क्योंकि यह स्तंभ उस समय धर्म के प्रचार हेतु जगह-जगह स्थापित किए जाते थे, जैसे कि आज के समय में विज्ञापन होर्डिंग किसी व्यापारिक वस्तु के प्रचार के लिए जगह-जगह लगाए जाते हैं। इन स्तंभ में शीर्ष पर किसी तरह की संरचना बनी होती थी, जैसे किसी पशु की आकृति आदि या अन्य कोई आकृति। भारत सरकार का चार सिंह वाला प्रतीक चिन्ह भी ऐसे ही स्मारक स्तंभ से लिया गया है। स्मारक स्तंभ एक तरह की स्वदेशी डिजाइन के उदाहरण थे। स्मारक स्तंभ बहुत सारे अन्य राजाओं द्वारा भी बनाये गये थे, लेकिन मौर्य सम्राट अशोक ने सबसे अधिक स्तंभ बनवाये।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
पाठ - 4 : “स्वदेशी ग्राफिक डिजायन और संस्कृति”
विषय : ग्राफिक डिजायन - एक कहानी (इकाई-II : ग्राफिक डिजायन और समाज) [कक्षा - 11]
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
राजाज्ञा स्तंभ क्या होते हैं? आप ‘अक्ष मुंडी' शब्द से क्या समझते हैं?
https://brainly.in/question/16384780
═══════════════════════════════════════════
प्रतीकों की रचना में संस्कृति की भूमिका पर संक्षेप में चर्चा करें। उदाहरणों के साथ अपने उत्तर को स्पष्ट करें।
https://brainly.in/question/16384797