Hindi, asked by dhumalpoonam03, 8 months ago

सामने अमरु आता हुआ दिखाई दिया | (अपूर्ण वर्तमानकाल)​

Answers

Answered by shishir303
6

सामने अमरु आता हुआ दिखाई दिया |  ये वाक्य सामान्य भूतकाल है। इस वाक्य का अपूर्ण वर्तमान काल में परिवर्तन इस प्रकार होगा...

सामने अमरु आता हुआ दिखाई दिया |

अपूर्ण वर्तमानकाल ► सामने अमरु आता दिखायी दे रहा है।

व्याख्या:

अपूर्ण वर्तमान काल में कार्य के वर्तमान में चल रहे होने का बोध होता है, यानि जहाँ पर कार्य अभी समाप्त नहीं हुआ है, कार्य अभी चल रहा है, होने का बोध हो तो उसे अपूर्ण वर्तमान काल कहते हैं। जैसे...

राम विद्यालय जा रहा है।

मोहन खाना खा रहा है।

काल के तीन भेद होते हैं...

  • भूतकाल
  • वर्तमानकाल
  • भविष्यकाल

हर काल के उपभेद भी होते हैं, अपूर्ण वर्तमान काल वर्तमान काल का उपभेद है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

(9) निम्नलिखित वाक्यों में से किन्हीं दो वाक्यों का सूचना के अनुसार काल-परिवर्तन कीजिए

(i) एक चेहरा बड़ी तेजी से जवाब देता है। (पूर्ण वर्तमानकाल)

(ii) हम एक जगह खाने पर चले गए थे। (सामान्य भविष्यकाल)

(iii) पिछले महीने उमा की आँखें दुखने लगी। (पूर्ण भूतकाल)​

https://brainly.in/question/13948954

.............................................................................................................................................

“प्रशान्त खेल रहा है।" वाक्य में कारक, काल, वाच्य बताइए।​

https://brainly.in/question/15964035

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by mayubamne2208
2

Answer:

सामने अमर आता दिखाई दिया था। सामान्य भविष्य

Similar questions