Hindi, asked by Anonymous, 1 day ago

सु,पत्र,प्रति,वी एवं आदि उपसर्ग की सहायथा से तीन-तीन शब्द बनाइए ।​

Note:
For a clear question. View Picture.

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
35

Answer:

उत्तर :-

सु, पत्र, प्रति, वि एवं अधि उपसर्ग की सहायता से तीन-तीन शब्द बनाइए ।

सु उपसर्ग से तीन शब्द

  • ➤ सु + आगत = स्वागत
  • ➤ सु + गम = सुगम
  • ➤ सु + फल = सुफल

पत्र उपसर्ग से तीन शब्द

  • ➛ पत्र + कार = पत्रकार
  • ➛ पत्र + इका = पत्रिका
  • ➛ पत्र + लेखन = पत्रलेखन

प्रति उपसर्ग से तीन शब्द

  • ➻ प्रति + कूल = प्रतिकूल
  • ➻ प्रति + रोधक = प्रतिरोधक
  • ➻ प्रति + क्षण = प्रतिक्षण

वि उपसर्ग से तीन शब्द

  • ➱ वि + ज्ञान = विज्ञान
  • ➱ वि + फल = विफल
  • ➱ वि + भिन्न = विभिन्न

अधि उपसर्ग से तीन शब्द

  • ➠ अधि + कार = अधिकार
  • ➠ अधि + करण = अधिकरण
  • ➠ अधि + गम = अभिगम

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अधिक जानकारी :-

☼ उपसर्ग -

↝ उपसर्ग की परिभाषा -उपसर्ग शब्दांश अथवा अव्यय को कहते हैं जो किसी शब्दांश अथवा अव्यय धातु के साथ मिलकर विशेष अर्थ प्रकट करता है।उपसर्ग निम्नलिखित कार्य करते हैं।

★ उदहारण

  • ➤ प्र + बल= प्रबल
  • ➤ अनु + शासन= अनुशासन
  • ➤ अ + सत्य= असत्य
  • ➤ अप + यश= अपयश

★ उपसर्ग के भेद

उपसर्ग के मुख्यतः पांच भेद होते हैं :

  • ◈ 1. संस्कृत के उपसर्ग
  • ◈ 2. हिंदी के उपसर्ग
  • ◈ 3. उर्दू और फ़ारसी के उपसर्ग
  • ◈ 4. अंग्रेजी के उपसर्ग
  • ◈ 5. उपसर्ग की तरह प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय

☼ प्रत्यय -

↝ प्रत्यय की परिभाषा-जो शब्दांश किसी शब्द के अंत में जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन ला दें, उन्हें प्रत्यय कहते हैं। ये भी उपसर्गों की तरह अधिकारी या अव्यय शब्द या शब्दांश हैं, पर ये शब्दों के पीछे लगते हैं। प्रमुख प्रत्यय इस प्रकार हैं

★ उदहारण

  • ➤ चौकी + दार = चौकीदार
  • ➤ चतुर + आई = चतुराई
  • ➤ सप्ताह + इक = साप्ताहिक
  • ➤ चिकना + आई = चिकनाई

★ प्रत्यय के भेद

प्रत्यय दो प्रकार के होते हैं:

  • ◈ 1. कृत प्रत्यय
  • ◈ 2. तद्धित प्रत्यय

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

⚘ संबंधित अन्य प्रश्न :-

https://brainly.in/question/23616820

Similar questions