Social Sciences, asked by tejasatyasai25001, 1 year ago

सिराजुद्दौला और अंग्रेजों के बीच कौन-सा युद्ध हुआ? ।

Answers

Answered by shishir303
0

अंग्रेजों और सिराजुद्दोला के बीच प्लासी का युद्ध हुआ था।

प्लासी का युद्ध 23 जून 1757 को बंगाल के मुर्शिदाबाद के दक्षिण में गंगा नदी के किनारे प्लासी नामक जगह पर हुआ था। इस युद्ध में दो पक्ष थे। एक और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना थी। तो दूसरी ओर बंगाल के नवाब की सेना। ब्रिटिश कंपनी की सेना ने रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व में नवाब सिराजुद्दौला को हरा दिया।

इस युद्ध से ईस्ट इंडिया कंपनी को बहुत लाभ हुआ। वो भारत में व्यापार करने के साथ शासन करने की ताकत बनती गई।

युद्ध के दो पक्षों में ब्रिटिश सेना का सेनापति रॉबर्ट क्लाइव था तो सिराजुद्दौला की सेना का सेनापति मीर जाफर था। हालांकि मीरजाफर चुपचाप अंग्रेजों से मिला था और यही कारण था कि अंग्रेज कम संख्या में होते हुये भी सिराजुद्दौला की विशाल सेना से जीत गये।

Similar questions