सिराजुद्दौला और अंग्रेजों के बीच युद्ध के क्या कारण थे?
Answers
Answered by
0
सिराजुद्दौला और अंग्रेजो के बीच युद्ध के निम्न कारण थे।
- गद्दी पर बैठते बंगाल की गद्दी पर बैठते ही सिराजुद्दौला को शौकत गंज के रूप में विरोध का सामना करना पड़ा, क्योंकि शौकत गंज बंगाल का नवाब बनना चाहता था। अंग्रेजों ने इस विरोध को बढ़ावा देना शुरू कर दिया तब नवाब ने अंग्रेजों शौकत गंज की हत्या कर दी और अंग्रेजों से मुकाबला करने का निश्चय किया।
- अंग्रेजों की आंख शुरू से ही बंगाल पर लगी थी क्योंकि बंगाली समृद्ध प्रांत होने के कारण उस प्रांत को हथियाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने नवाब के विद्रोहियों को भड़का कर अपनी और मिलाना शुरू कर दिया।
- मुगल सम्राट के समय अंग्रेजों को अनेक व्यापारिक सुविधाएं उपलब्ध मिली हुई थी जिसका उन्होंने खूब दुरुपयोग किया था। नवाब सिराजुद्दौला को यह सब पसंद नहीं आया और उसने यह सुविधाएं बंद करने का निश्चय किया, जिससे अंग्रेजों में नाराजगी हुई।
- अंग्रेजों द्वारा सिराजुद्दौला को नवाब की मान्यता नहीं देना भी दोनों पक्षों में मनमुटाव और संघर्ष का कारण बना।
- सिराजुद्दौला को हटाकर अंग्रेज किसी ऐसे व्यक्ति को बंगाल का नवाब बनाना चाहते थे जो उनके इशारों पर चले।
Similar questions