Science, asked by chandrashekharjoshi5, 2 months ago

सौर ऊर्जा का उपयोग करके अवसान विधि द्वारा गंदे पानी से साफ पानी किस प्रकार अलग करेंगे एक चित्र की सहायता से व्याख्या कीजिए​

Answers

Answered by anujsharma44181
1

आसवन (Distillation) किसी मिश्रित द्रव के अवयवों को उनके वाष्पन-सक्रियताओं (volatilities) के अन्तर के आधार पर उन्हें अलग करने की विधि है। यह पृथक्करण की भौतिक विधि है न कि रासायनिक परिवर्तन अथवा रासायनिक अभिक्रिया।

व्यावसायिक दृष्टि से आसवन के बहुत से उपयोग हैं। कच्चे तेल (क्रूड आयल) के विभिन्न अवयवों को पृथक करने के लिये इसका उपयोग किया जाता है। पानी का आसवन करने से उसकी अशुद्धियाँ (जैसे नमक) निकल जातीँ हैं और अधिक शुद्ध जल प्राप्त होता है।

Similar questions