"सार्वजनिक काम राजा की मर्ज़ी के मोहताज़ नहीं होते, उसे खुद हमेशा इनके लिए तैयार रहना चाहिए।" ऐसे कौन-कौन से सार्वजनिक कार्य हैं जिन्हें आप बिना किसी हिचकिचाहट के करने को तैयार हो जाते हैं?
Answers
Answered by
0
सार्वजनिक कार्य सरकार/राजा के द्वारा बनाए नियमों के आधार पर पूरे नहीं होते । वे कार्य उनकी इच्छा के मोहताज नहीं होते। इन्हें पूरा करने के लिए हमें खुद तैयार रहना चाहिए। अरे गांव में अभी शौचालय के लिए खुली जगह पर जाने का प्रचलन है, जो हानिकारक है। इसी तरह पॉलीथिन का लगातार बढ़ता प्रयोग पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। सरकार द्वारा इसका निर्माण और प्रयोग अनेक कारणों से नहीं रोका जा सकता ,पर इसके इस्तेमाल और प्रयोग हो चुके पॉलिथीन को ठिकाने लगाना तो सार्वजनिक कार्य है। इधर-उधर गंदगी फैलाना हमें कष्टदायक नहीं लगता परंतु वह अन्य लोगों के लिए कष्टकारी होता है। इनके निपटाने का कार्य सार्वजनिक जिम्मेदारी है और इसके लिए हमें स्वयं तैयार रहना चाहिए।कक्षा से फटे पुराने कागज/ पॉलिथीन, आदि इकट्ठे करने, केले के छिलकों को उठाकर डस्टबिन में फेंकनें , नल बंद करके व्यर्थ बहते जल को रोकने, सड़क पर पड़ी ईंटें/ पत्थर उठाकर एक इस तरफ़ रखने आदि सार्वजनिक कार्य करने के लिए मैं बिना किसी हिचकिचाहट के तैयार हो जाता हूं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Similar questions