Hindi, asked by Chrisha7829, 1 year ago

सार्वजनिक-निजी सहभागिता मॉडल की जानकारी। PPP Model in Hindi

Answers

Answered by Stylishhh
1

Answer:

आर्थिक और सामाजिक अवसंरचना संपत्ति के सृजन में निजी क्षेत्र की कुशलता लगाने और गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) एक कारगर उपकरण है। अवसंरचना के निर्माण में निजी क्षेत्र की भागीदारी में खास तौर पर सार्वजनिक निजी भागीदारी के माध्‍यम से हाल के वर्षों में उल्‍लेखनीय वृद्धि हुई है। मार्च 2011 तक 371,239 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत के साथ 700 से भी ज्‍यादा परियोजनाओं की तुलना में जनवरी 2012 में 543,045 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत के साथ सार्वजनिक निजी भागीदारी की 881 परियोजनाएं हैं। ये परियोजनाएं क्रियान्‍वयन के विभिन्‍न चरणों में, अर्थात् निविदा, निर्माण और संचालन अवस्‍थाओं में हैं। सार्वजनिक निजी भागीदारी के अंतर्गत प्रोत्‍साहित किए गए विस्‍तृत क्षेत्रों में राजमार्ग, रेल, बंदरगाह, हवाई अड्डे, बिजली और शहरी अवसंरचना अत्‍यादि शामिल हैं।

Hope it Helps !!!!

Answered by Anonymous
0

Heya Crisha Here is your answer mark brainliest if you like it.

आर्थिक और सामाजिक अवसंरचना संपत्ति के सृजन में निजी क्षेत्र की कुशलता लगाने और गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) एक कारगर उपकरण है। अवसंरचना के निर्माण में निजी क्षेत्र की भागीदारी में खास तौर पर सार्वजनिक निजी भागीदारी के माध्‍यम से हाल के वर्षों में उल्‍लेखनीय वृद्धि हुई है। मार्च 2011 तक 371,239 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत के साथ 700 से भी ज्‍यादा परियोजनाओं की तुलना में जनवरी 2012 में 543,045 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत के साथ सार्वजनिक निजी भागीदारी की 881 परियोजनाएं हैं। ये परियोजनाएं क्रियान्‍वयन के विभिन्‍न चरणों में, अर्थात् निविदा, निर्माण और संचालन अवस्‍थाओं में हैं। सार्वजनिक निजी भागीदारी के अंतर्गत प्रोत्‍साहित किए गए विस्‍तृत क्षेत्रों में राजमार्ग, रेल, बंदरगाह, हवाई अड्डे, बिजली और शहरी अवसंरचना अत्‍यादि शामिल हैं।

Similar questions