Hindi, asked by annapurnayathiou5qll, 1 year ago

सूर्योदय हुआ और पक्षी बोलने लगे ( मिश्र वाक्य में बदलो)

Answers

Answered by bhatiamona
37

Answer:

मिश्रित वाक्य में एक मुख्य भाग होता है और शेष उपवाक्य होते हैं यह उपवाक्य मुख्य वाक्य पर आश्रित होते हैं और मुख्य वाक्य से योजकों द्वारा जुड़े रहते हैं। मिश्रित वाक्य में मुख्य वाक्य और आश्रित उपवाक्य को जोड़ने के लिये ‘कि’, ‘जो’, ‘क्योंकि’, ‘जितना’, ‘उतना’, ‘जैसा’, ‘वैसा’, ‘जब’, ‘तब’, ‘जहाँ’, ‘वहाँ’, ‘जिधर’, ‘उधर’, ‘अगर,यदि’, ‘तो’, ‘यद्यपि’, ‘तथापि’, ज्यों, त्यों आदि योजको द्वारा जोड़ा जाता है।

प्रश्न में दिया गया वाक्य ‘संयुक्त वाक्य’ है...

सूर्योदय हुआ और पक्षी बोलने लगे

इसको मिश्रित वाक्य में बदलने पर वाक्य होगा...

जैसे ही सूर्योदय हुआ वैसे ही पक्षी बोलने लगे।

अथवा

जैसे ही सूर्योदय हुआ, पक्षी बोलने लगे।

Answered by 19deshnabaid
4

Answer:

जैसे ही सूर्योदय हुआ वैसे ही पक्षी चहचहाने लगे।

Hope you got your answer

Mark me barinest

Similar questions