सूरज अंतरिक्ष से काला क्यों दिखता है ? please answer this question then I follow you and Mark as brainliest .
Answers
Explanation:
आजकल के दौर में हमारे पास इतना समय नहीं है कि हम यह सोचे कि ऐसा क्यों और वैसा क्यों ? परंतु यह भी सत्य है कि कई बार बच्चे हमसे ऐसे प्रश्न पूछ लेते हैं जो सुनने में तो बहुत सरल होते हैं परंतु हमें उनके बारे में सही से जानकारी नहीं होती है | कहने को तो हम सभी यह मानते हैं कि हमें उम्र के साथ कई बातों का ज्ञान अपने आप होता जाता है | परंतु यह भी सत्य है की कई ऐसी बातें हैं या कहें कई ऐसे तथ्य हैं जिनके बारे में हमको जानकारी नहीं होती है| एक छोटा सा बच्चा जब आकाश की ओर देखता है तो उसके मन में सवाल एक ना एक बार जरूर आता है कि यह आकाश नीला क्यों है और जाहिर सी बात है उसका यह प्रश्न सीधे तौर पर हम से होता है जिसका हम में से कई लोगों को सही से ज्ञान नहीं होता है |
तो आइए हम समझने की कोशिश करते हैं कि आकाश हमें नीला क्यों दिखाई देता है |
जैसा कि हम जानते हैं हमारी पृथ्वी के ऊपर एक वायुमंडल मौजूद है यह वायुमंडल कई प्रकार के गैस धूल कण एवं जलवाष्प से मिलकर बना होता है | सूर्य से निकलने वाली किरण सात रंगो के मिश्रण से बनी होती है जिन्हें आसानी से याद करने के लिए हम उन्हें VIBGYOR के नाम से बुलाते हैं | V का मतलब बैंगनी, i का मतलब indigo, B का मतलब नीला, Y का मतलब पीला, O का मतलब ऑरेंज और R का मतलब लाल कलर से होता है | सूर्य की किरणें जब हमारे वायुमंडल से टकराती है तब वह इन सात रंग में विभाजित हो जाती हैं क्योंकि इनमे सबसे ज्यादा नीले कलर का प्रकाश वायुमंडल में बिखर जाता है इसलिए हमें आकाश नीला दिखाई देता है | यह विज्ञान का बहुत ही सरल उदाहरण है जो हमें यह समझने में मदद करता है कि हमारा आकाश नीला क्यों है |
अब आपके दिमाग में शायद यह प्रश्न भी आ रहा होगा कि अगर ऐसा है तो हमें अंतरिक्ष में आकाश काला क्यों दिखाई देता है | दोस्तों इसका जवाब भी आप आसानी से दे सकते हैं क्योंकि अंतरिक्ष में किसी भी तरह का कोई वायुमंडल नहीं होता इसलिए वहां पर सूर्य की किरणें अलग-अलग रंगों में विभाजित नहीं होती इसलिए अंतरिक्ष में हमें आकाश काला दिखाई देता है|. please mark as brainlist.
Answer:
The Sun, with an effective temperature of approximately 5800 K, is an approximate black body with an emission spectrum peaked in the central, yellow-green part of the visible spectrum, but with significant power in the ultraviolet as well.
Explanation:
Stay home stay safe
Like and follow plz