Hindi, asked by Ashutosh9934, 1 year ago

"सूरदास अवला हम भोरी,गुर चांटी ज्यों पागी" में कौन सा अलंकार है।

Answers

Answered by lavanyachitkara40
0
I'm sorry Main Khud bhi uska answer dhundh rahi hun
:

Explanation:

Answered by franktheruler
0

सूरदास अवला हम भोरी,गुर चांटी ज्यों पागी ,में प्रयुक्त अलंकार है उपमा अलंकार

  • इन पंक्तियों में कवि कहते है कि गोपियों का श्री कृष्ण के प्रति उड़ी तरह का प्रेम है जैसे गुड से जुड़ी चींटियों का होता है।
  • जिस प्रकार किसी भी परिस्थिति में चिंटियां गुड को छोड़ना नहीं चाहती उसी प्रकार गोपियां भी श्री कृष्ण को छोड़ना नहीं चाहती ।
  • श्री कृष्ण का रूप बहुत आकर्षक था। जब वे बासुरी बजाते थे , लोग मंत्र मुग्ध हो जाते थे।
  • कृष्ण की आवाज व उनकी बचकानी हरकतें सभी को पसंद थी।
  • गोपियों के लिए श्री कृष्ण भगवान थे। कृष्ण से उनका मोह शारीरिक नहीं था अपितु सबसे उत्तम व पवन प्रेम था। श्री कृष्ण उनके हृदय में बसे हुए थे।
  • सूरदास जी सोलहवीं शताब्दी के हिन्दू कवि व गायक थे। वे भक्ति गीत गाते थे व भक्ति काव्य लिखते थे।
  • वे श्री कृष्ण की आराधना करते थे।

#SPJ3

Similar questions