Hindi, asked by sanjayvk8108, 11 months ago

सूरदास के पद"" के आधार पर लिखिए कि उद्धव गोपियों की मनोदशा क्यों नहीं समझ सके?

Answers

Answered by bhatiamona
232

Answer:

सूरदास के पदों के आधार पर यह पता चलता है उद्धव को स्वयं के निर्गुण ज्ञान का अभिमान था। सूरदास अपने पद माध्यम से एक व्यंग्य किया  है कि उद्धव कृष्ण के निकट उनकी महत्ता को नही जान पाये और अपने ज्ञान दर्प में ही रहे। अपने ज्ञान के अभिमान में वह गोपियों के श्री कृष्ण के प्रति आदर्श और पवित्र प्रेम को नहीं समझ पाए।

वह गोपियों को निर्गुण ज्ञान पर चलने के उपदेश देते रहे, जबकि गोपिया श्रीकृष्ण के प्रति पवित्र प्रेम में डूबी हुईं थीं और न उन पर उद्धव के ज्ञान के उपदेशों का कोई असर नही होता था।

Answered by princerajput23
68

Answer गोपियों के अनुसार उद्धव किसी दृष्टि के साथ रहते हुए भी श्री कृष्ण प्रेम से अछूते हैं अर्थात उद्धव अभी गोपियों की मनोदशा नहीं समझ पा रहे हैं |

Explanation:

Similar questions