सूरदास"" पाठ के आधार पर राधा-कृष्ण के मध्य हुए वार्तालाप का सारांश लिखिए।
Answers
सूरदास कवि भक्तिकाल के प्रमुख कवि माने जाते है इनका जन्म सन 1540 में मथूरा और आगरा के बीच रूनुकता गाँव में हुआ है |
Step-by-step explanation:
श्रीकृष्ण राधा की प्रथम भेंट को लेकर भक्तकवि सूरदास ने जी वर्णन किया, उसके अनुसार एक दिन किशोरी राधा ब्रज में खेलने आयी। तब उस श्रीकृष्ण ने देखा और पूछा कि हे गोरी! तुम कौन हो ? कहाँ रहती हो और किसकी बेटी हो? मैंने आज तक तुम्हें ब्रज की गलियों में नहीं देखा । राधा ने तब प्रत्युतर कहा कि मैं अपनी पौरी पर ही खेलती हूँ, मैं इस ब्रज में क्यों आने लगी? मैंने सुन है कि यहाँ पर नन्दरायजी का बेटा दही मक्खन की चोरी करता रहता है और बडा ही नटखट है। तब श्रीकृष्ण ने कहा कि में तुम्हारा क्या चुरा लूँगा? तुम हमारे साथ खेलने चलो। इस प्रकार श्रीकृष्ण ने सरस बातों से प्रथम भेंट में राधा को अपनी ओर आकष्ट कर लिया और उन दोनों में प्रेम-प्रीति का उद्रेक होने लगा। रसिक शिरोमणि श्रीकृष्ण ने राधा को अपनी बातों से पूरी तरह विमुग्ध कर दिया।