Hindi, asked by sonakhalsa4932, 5 months ago

संतुलित भोजन [ balanced food] तथा त्वरित भोजन [fast food] मे अंतर स्पष्ट करें। स्वस्थ रहने के लिए हमें कैसा भोजन करना चाहिए ? लिखें ।

Answers

Answered by bhatiamona
2

संतुलित भोजन : संतुलित भोजन वह भोजन होते है जिस में विटामिन , कैल्शियम , विटामिन  

आइरन सभी तत्व होने चाहिए |  हरी सब्जियां , दूध , दालें , मक्खन , घी , दही , रोटी , सलाद, यह सभी चीजों का सेवन करना चाहिए | यह हमारे शरीर को बिमारियों से बचाते है | हमें स्वस्थ रखते है |

त्वरित भोजन : त्वरित भोजन में पास्ता, मैक्रोनी, चाउमीन, नूडल्स, बर्गर, हॉटडॉट, मोमोज इस प्रकार की चीजे आती है | यह सब हमारे शरीर को हानि पहुंचाती है | यह हमारे शरीर को पाचन शक्ती को कम करते है |

स्वस्थ रहने के लिए हमें कैसा भोजन करना चाहिए ? लिखें ।

स्वस्थ रहने के लिए हमें संतुलित भोजन का सेवन करना चाहिए | स्वस्थ रहने के लिए हमें आकाश , वायु , अग्नि जल पृथ्वी द्वारा प्राप्त तत्वों को अपने शरीर में संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी है | प्राकृतिक आहार का सेवन करना चाहिए | घर का बना हुआ शुद्द खाना चाहिए | हरी सब्जियां , दालें , घी , तेल , गेहूं , बाजरा , दूध आदि का सेवन करना चाहिए |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/33665564

प्रातः भ्रमण क्यों करना चाहिए तथा स्वस्थ रहने के लिए और कौन-कौन सी बातें आवश्यक हैं।

Similar questions