Math, asked by Megha3936, 11 months ago

सिद्ध कीजिए कि किसी वृत्त के किसी व्यास के सिरों पर खींची गई स्पर्श रेखाएँ समांतर होती है |

Answers

Answered by nikitasingh79
4

Answer with Step-by-step explanation:

दिया है :  

एक वृत्त जिसका केंद्र O तथा व्यास AB है। l और m बिंदु A और B पर स्पर्श रेखाएँ हैं।

सिद्ध करना है :   l || m

उपपति्त :

OA त्रिज्या और l वृत्त पर स्पर्श रेखा है।  

ㄥ1 = 90°

ㄥ2 = 90°

अब, ㄥ1 = ㄥ2 = 90°

परंतु यह दो रेखाओं के एकांतर कोण है , जब एक तिर्यक  रेखा उन्हें काटती है।

अतः, l || m

अतः, किसी व्यास के सिरों पर खींची गई स्पर्श रेखाएं परस्पर समांतर होती है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

यदि एक बिन्दु P से O केंद्र वाले किसी वृत्त पर PA, PB स्पर्श रेखाएँ 80° के कोण पर झुकी हों, तो angle POA बराबर है:

(A) 50°

(B) 60°

(C) 70°

(D) 80°  

https://brainly.in/question/12660106

प्रश्न सं. 1,2, 3 में सही विकल्प चुनिए एंव उचित दीजिए |

1. एक बिंदु Q से एक वृत्त पर स्पर्श रेखा की लंबाई 24 cm तथा Q की केंद्र से दूरी 25 cm है | वृत्त की त्रिज्या है :

(A) 7 cm

(B) 12 cm

(C) 15 cm

(D) 24.5 cm

https://brainly.in/question/12660107

Attachments:
Similar questions