Math, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

सिद्ध कीजिए कि किसी वृत्त के किसी व्यास के सिरों पर खींची गई स्पर्श रेखाएँ समांतर होती हैं।

Answers

Answered by Swarnimkumar22
50
माना एक वृत्त है जिसका केंद्र o है तथा व्यास AB है तथा RS और PQ स्पर्श रेखाएं हैं

सिद्ध करना है - किसी वृत्त के किसी व्यास के सिरों पर खींची गई स्पर्श रेखाएँ समांतर होती हैं।

हम जानते हैं स्पर्श रेखा पर त्रिज्या लंब होती है
अतः OA⊥ RS, OB⊥ PQ

ㄥOAR = ㄥOAS = 90°................(1)
ㄥOBP = ㄥOBQ = 90°.................(2)

उपरोक्त समीकरण से निम्नलिखित परिणाम प्राप्त होते हैं

ㄥOAR = ㄥOBQ. ( एकांतर कोण )
ㄥOAS = ㄥOBP. (एकांतर कोण )

एकांतर कोण बराबर है अतः रेखाएं PQ और PS समांतर होगी
Attachments:
Answered by abhi178
38
माना कि O केन्द्र वाला एक वृत्त है तथा AB इस वृत्त का व्यास है । RS और PQ वृत्त के व्यास AB के दोनों सिरों पर खींची गयी स्पर्श रेखाएँ हैं।

हमें सिद्ध करना है कि RS और PQ समांतर हैं।

चूँकि RS बिन्दु A पर वृत्त की एक स्पर्श रेखा है तथा OA उसी वृत्त की त्रिज्या है।

∴ OA ⊥ RS

अतः ∠ OAR = 90° और, ∠ OAS = 90°

उसी तरह, OB उसी वृत्त की दूसरी त्रिज्या है तथा PQ वृत के बिन्दु B पर स्पर्श रेखा है।

∴ OB ⊥ PQ

अतः ∠ OBP = OBQ = 90°


अब, ∠ OAR = ∠ OBQ = 90°[एकांतर अंत: कोणों के युग्म हैं।]

और ∠ OAS = ∠ OBP = 90° [एकांतर अंत: कोणों के युग्म हैं।]

चूँकि एकांतर अंत: कोण RS और PQ बराबर है।

अत: RS समांतर है PQ के

अत: किसी वृत के किसी व्यास के सिरों पर खींची गई स्पर्श रेखाएँ समांतर होती हैं।
Attachments:
Similar questions