Science, asked by alberteinstien8882, 1 year ago

स्वीमिंग पूल में गोताखोर पानी काट पाता है। इससे पदार्थ का कौन-सा गुण प्रेक्षित होता है? \

Answers

Answered by nikitasingh79
268

उत्तर :  

स्वीमिंग पूल में गोताखोर पानी काट पाता है इससे पदार्थ का यह गुण प्रेक्षित होता है कि पदार्थ के कणों के बीच रिक्त स्थान होता है।

पानी के कणों के बीच अंतराणुक नामक एक बल कार्य करता है जो कणों को एक साथ रखता है। जल के कणों के बीच दूरी अपेक्षाकृत अधिक होने से उनमें संपीड्यता  का गुण होता है। स्विमिंग पूल में जब गोताखोर पानी को अपने हाथों से धकेलता है तो पानी के अणुओं के बीच आकर्षण बल कम होने के कारण वह पानी को काट पाता है।

आशा है कि यह उतर आपकी मदद करेगा ।।।।

Answered by prafulnegi6
19

Answer:

tis is right he will be good answer

Similar questions