Hindi, asked by Aastik03, 1 year ago

स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट की शिकायत कीजिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
182

खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट की शिकायत  एव  कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र

सेवा में,

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,

विकास  नगर पालिका  ,

शिमला।

दिनांक : 12-02-2019  

विषय : खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट की शिकायत  एव  कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र |

महोदय,

           सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विनोद  कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कॉलोनी कनलोग  में रहता हूँ | मैं आपको अपने आस-पास की दुकानों में मिलावटी सामान बेचा जा रहा है जिसके कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बताना चाहता हूँ| दुकानदार द्वारा मिलावटी सामान बेचा जा रहा है जिसके कारण सब की सेहत बिगड़ती जा रही है| दुकान वाले चीनी ,आटा, दालों आदि में मिलावट कर रहे है | मेरा आपसे विनम्र प्रार्थना हैं की आप इस समस्या का समाधान शीघ्र करने की कृपा करें | आशा हैं की आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।

धन्यवाद।  

भवदीय,

विनोद  कुमार,  

सी.पी.आर.आई कॉलोनी  ,

शिमला |

Answered by jaiswalsaksham842
26

Answer:

this is your answer. ok. please mark me as brainliest.

Attachments:
Similar questions