Hindi, asked by rajeshjpandeyprt60, 8 months ago

संवाद लिरिवा।
क्रिकेट मैच देखने के बाद दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए। in hindi​

Answers

Answered by ridhimaray853
6

Answer:

पहला मित्र- गोपाल! मेरे पास क्रिकेट मैच की दो टिकटें हैं। क्या तुम क्रिकेट मैच देखने चलोगे

दूसरा मित्र- नहीं राजेंद्र! मेरा मन नहीं है।

पहला मित्र- क्यों? तुम्हें क्या हुआ? तुम्हें तो क्रिकेट बहुत पसंद था।

दूसरा मित्र- तुम देख नहीं रहे हो आजकल क्रिकेट मैच में साफ़ नज़र आता है कि मैच फिक्सिंग होती है। कल ही के मैच में देख लो।

पहला मित्र- जानता हूँ यार पर इसका मतलब यह तो नहीं कि हम हर मैच को इसी नज़र से देखें। हर खिलाड़ी एक सा नहीं होता है। हमारा तो उससे मनोरंजन होता है। हम गलती करते हैैं कि उसमें अपनी भावनाएं जोड़ देते हैं। इसके अतिरिक्त क्रिकेट बोर्ड भी अब सख्त हो गई है। तुम निराश न हो और चलो।

दूसरा मित्र- सही कहते हो। अच्छा ठहरो तैयार होकर आता

Similar questions