Hindi, asked by AnushkaDalai, 10 months ago

स्वर संधि की परिभाषा​

Answers

Answered by ABHINAV123421
13

Answer:

Swar Sandhi (स्वर संधि) दो स्वरों के मेल से होने वाले विकार (परिवर्तन) को स्वर-संधि कहते हैं। उदाहरण : मुनि + ईश = मुनीश ।

Please mark as the Brainliest Answer and give thanks to my all questions.

Answered by Anonymous
2

स्वर - संधि जिन स्वरो की उच्चारण में मूल स्वरों की सहायता लेनी पड़ती है, उन्हें स्वर - संधि कहते है,

स्वर संधि दो प्रकार के होते है

क) दिर्घ स्वर जब दो सजातीय स्वर आपस में संयोग करते है तो उनके इस संयोग से दीर्घ स्वर का निर्माण होता है।

हिंदी भाषा में इनकी 3 है →

1.) आ → अ + अ

2.) ई → इ + इ

3.) ऊ → उ + उ

ख.) संयुक्त स्वर जब दो विजातीय स्वर आपस में संयोग करते है तो इनके संयोग से संयुक्त स्वर का निर्माण होता है ।

हिंदी भाषा में इनकी संख्या चार है →

1.) ए → अ - ई

2.) ऐ → अ + ए

3.) ओ → अ + उ

4.) औ → अ + ओ

Similar questions