Science, asked by rpihu706, 8 months ago

संयोजकता से आप क्या समझते हैं​

Answers

Answered by Pachaureji1997
0

Answer:

तत्वों की संयोजन शक्ति (combining power) को संयोजकता (Valency) का नाम दिया गया है। संयोजकता का यथार्थ ज्ञान ही समस्त रसायन शास्त्र की नींव है। पिछले वर्षो में द्रव्यों के स्वभाव तथा गुणों का अधिक ज्ञान होने के साथ साथ संयोजकता के ज्ञान में भी वृद्धि हुई है।

दूसरे शब्दों में, संयोजकता एक संख्या है जो यह प्रदर्शित करती है कि जब कोई परमाणु कितने इलेक्ट्रॉन प्राप्त करता है, या खोता है या साझा करता है जब वह अपने ही तत्व के परमाणु से या किसी अन्य तत्व के परमाणु से बन्धन बनाता है।

Answered by yuvikachakrabartty54
0

Answer:

संयोजकता :-

तत्वों के परमाणुओं के परस्पर संयोजन करने के क्षमता को संयोजकता कहते हैं । किसी भी परमाणु की वाह्यातम कक्षा में पाई जाने वाली इलेक्ट्रॉनों की संख्या ही संयोजकता कहलाती है ।

होप इट हेल्प

होप इट हेल्प मार्क मी एस ब्रेन लिस्ट

Similar questions