• सभी बादलों से वर्षा नहीं होती है क्यों?
Answers
बारिश (Rainfall) के बारे में सभी लोग जानते हैं. बादल (Clouds) कैसे बनते हैं और कब उससे बारिश होती है. ऐसे सवालों का जवाब आमतौर पर सभी को मालूम तो होता है, लेकिन अगर इस पूरी प्रक्रिया (process) का बताने को कहा जाए तो क्या बहुत ही कम लोग इस बता पाएंगे. इस तरह के सवाल जब बच्चे पूछते हैं और हम वास्तव में ही उनकी जिज्ञासा शांत करना चाहते हैं तो मुश्किल होती है.पृथ्वी पर पानी के तीन रूप हैं. भाप, तरल पानी और ठोस बर्फ. जब पानी गर्म होता है तो वह भाप बनकर या गैस बनकर हवा में ऊपर उठता है. जब ऐसी भाप बहुत अधिक मात्रा में ऊपर जमा होती जाती है तो वह बादलों का रूप ले लेती है. इस पूरी प्रक्रिया को वाष्पीकरण ( कहते हैं.
क्या केवल पानी ठंडा होने पर होने लगती है बारिश
जब बादल ठंडे होते हैं तो गैसीय भाप तरल पानी में बदलने लगती है और ज्यादा ठंडक होने पर बर्फ में भी बदलने लगती है. वाष्प के सघन होने की प्रक्रिया को संघनन कहते हैं. लेकिन बारिश होने के लिए केवल यही काफी नहीं है. पहले तरल बूंदें जमा होती हैं और बड़ी बूंदों में बदलती हैं. जब ये बूंदें भारी हो जाती हैं तब कहीं जा कर बारिश होती है. पानी के आसमान से नीचे आने की प्रक्रिया को वर्षण (precipitation) कहते हैं.
Rainfall, Clouds,
बारिश (Rainfall) के होने में बादलों की अहम भूमिका होती है.
अनेक रूप में वर्षण
वर्षण के कई रूप होते हैं. यह बारिश (Rainfall), ओले गिरना, हिमपात आदि के रूप में हो सकता है. जब पानी तरल रूप में न गिर कर ठोस रूप में गिरता है तो उसे हिमपात कहेंगे. वहीं बारिश के साथ बर्फ के टुकड़े गिरना ओलों (Hailstones) का गिरना कहलाता है. इसके अलावा कई जगह सर्दियों में पानी की छोटी छोटी बूंदें भी गिरती हैं जिन्हें हम ओस (Dew) कहते हैं.
जानिए खगोलविद कैसे ढूंढते हैं बाह्यग्रहों को ब्रह्माण्ड में
अलग-अलग सिस्टम के कारण होती है बारिश
अभी बात अगर सिर्फ बारिश की करें तो बारिश हर जगह नहीं होती और हर जगह एक सी नहीं होती है. पृथ्वी बहुत सारी प्रक्रियाएं हैं जिनके कारण किसी स्थान पर बारिश होती है. इनमें भारत में सबसे जानी मानी प्रक्रिया है मानसून की प्रक्रिया जिसकी वजह से एक ही इलाके में एक से तीन चार महीने तक लगातार या रुक रक कर बारिश होती है. वहीं कई बार बेमौसम बारिश होती है जिसे स्थानीय वर्षा कहा जाता है. कई बार समुद्र से चक्रवाती तूफान बारिश लाकर तबाही तक ला देते हैं.
Here you go