Business Studies, asked by skg78889, 8 hours ago

सबसे कम टैक्स किस देश में लगता है aur India mein Kyon sabse Adhik lagta hai ​

Answers

Answered by sy690598
1

Answer:

sorry i do no the answer please forgive me

Answered by deevanshivasishtha40
1

Explanation:

1. Sweden: स्वीडन में इनकम टैक्स की दर 57.19 फीसदी है. यानी की यहां उच्च आय वाले लोगों को 100 रुपये कमाने पर 57 रुपये टैक्स के तौर पर चुकाने होते हैं. हालांकि, इसके बदले सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर कोई सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता है. दुनिया की सबसे बेहतरीन शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं स्वीडन के नागरिकों को मिलती हैं.

2. Japan: एशियाई देश जापान भले ही क्षेत्रफल के मामले में दुनिया के कई आर्थिक शक्तियों के मुकाबले छोटा नजर आता हो, लेकिन इस देश में जिस रफ्तार से विकास होता है, उसने कई मुल्कों के आगे उदाहरण पेश करने का काम किया है. जापान में उच्च आय वाले लोगों को 55.95 फीसदी टैक्स के तौर पर चुकाने होते हैं.

3. Austria: यूरोपीय मुल्क ऑस्ट्रिया में उच्च आय वाले लोगों को इनकम टैक्स के रूप में 55 फीसदी का भुगतान करना होता है. ऑस्ट्रिया अपने खाने और लग्जरी सामानों के लिए जाना जाता है. इसके अलावा, यहां गाड़ियों का उत्पादन और मैकेनिकल इंजीनियरिंग का सेक्टर भी काफी बड़ा है, इसलिए लोगों की आय काफी अधिक है.

4. Netherlands: नीदरलैंड में ट्यूलिप की खेती से लेकर तेल और प्राकृतिक गैस सेक्टर में काफी लोग कार्यरत है. इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक मशीनरी और केमिकल आदि का भी काम यहां किया जाता है. इस कारण यहां उच्च आय वाले लोगों को 51.75 फीसदी टैक्स के तौर पर चुकाना होता है.

5. Belgium: यूरोपीय देश बेल्जियम में उच्च आय वाले लोगों को इनकम टैक्स के तौर पर 50 फीसदी का भुगतान करना पड़ता है. यहां स्टील, टेक्सटाइल, केमिकल्स, ग्लास सेक्टर में बड़ी संख्या में लोग कार्यरत हैं. ये सेक्टर्स बेल्जियम का सबसे अधिक कमाई वाले सेक्टर्स हैं.

6. Ireland: इस सूची में अधिक समृद्ध यूरोपीय देश शामिल हैं. इसकी वजह इनकी अर्थव्यवस्था का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर अधिक निर्भर होना है. आयरलैंड में उच्च आय वाले लोगों को 48 फीसदी इनकम टैक्स के रूप में चुकाना होता है. यहां मुख्य तौर पर फार्मास्यूटिकल्स, कंप्यूटर हार्डवेयर सॉफ्टवेयर, शराब और चिकित्सा उपकरणों को बनाने का काम होता है.

7. Australia: ऑस्ट्रेलिया में उच्च आय वाले लोगों को अपनी कमाई पर 45 फीसदी इनकम टैक्स के रूप में चुकाना होता है. यहां वित्तीय और बीमा सेवाएं, कंस्ट्रक्शन, हेल्थकेयर और खनन सेक्टर में बड़ी संख्या में लोग कार्यरत हैं.

8. China: पड़ोसी मुल्क चीन में उच्च आय वाले लोगों को 45 फीसदी इनकम टैक्स के तौर पर चुकाने होते हैं. चीन में बड़ी संख्या में लोग विनिर्माण सेक्टर, टेक्नोलॉजी और खनन सेक्टर में काम करते हैं. इस कारण यहां लोगों की आय अधिक है.

9. France: यूरोपीय मुल्क फ्रांस पर्यटन और अपने पर्फ्यूम के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां बड़ी संख्या में लोग ऑटो सेक्टर, हथियार निर्माण और टेक्सटाइल सेक्टर में कार्यरत हैं. फ्रांस में उच्च आय वाले लोगों को इनकम टैक्स के तौर पर 45 फीसदी का भुगतान करना पड़ता है.

10. Germany: जर्मनी को यूरोप में सबसे ज्यादा आर्थिक रूप से संपन्न मुल्क माना जाता है. इसकी वजह है देश में लोगों का मशीनरी, एविएशन इंडस्ट्री और इंजीनियरिंग सेक्टर में कार्यरत होना है. यहां लोगों को अपनी आय पर 45 फीसदी इनकम टैक्स के तौर पर चुकाना होता है.

भारत में क्या है स्थिति ?

भारत में 2 करोड़ रुपये और 5 रुपये के बीच कमाने वाले व्यक्तियों के लिए उच्चतम इनकम टैक्स की दर 39 फीसदी है. वहीं, जिन व्यक्तियों की वार्षिक आय 5 करोड़ रुपये से अधिक है, उनके लिए टैक्स की दर 42.74 फीसदी है. इसके अलावा, भारत में इनकम टैक्स की अन्य दरें भी हैं. उदाहरण के लिए भारत में 2.5 लाख तक की सालाना कमाई वाले लोगों कोई टैक्स नहीं देना होता है. वहीं, 2.5-5 लाख रुपये की कमाई पर 5 फीसदी टैक्स, 5-10 लाख रुपये की कमाई पर 20 फीसदी टैक्स और 10 लाख एवं उससे अधिक की कमाई पर 30 फीसदी टैक्स देना होता है.

Similar questions