Hindi, asked by batraji10, 8 months ago

सच बोलने वाले व्यक्ति को कोई डरा नहीं सकता। ( मिश्र वाक्य में)
1 point
जो सच बोलने वाला व्यक्ति होता है, उसे कोई डरा नहीं सकता।
वे सच बोलने वाले व्यक्ति हैं और उन्हें कोई डरा नहीं सकता।
उन्हें कोई डरा नहीं सकता, इसलिए वे सच बोलते हैं।
यदि कोई सच बोलता है, तो उसे कोई डरा नहीं सकता।
4.2 संरचना की दृष्टि से वाक्य के उचित भेद बताइए : मोनुमेंट के नीचे झंडा फहराया जाएगा और स्वतंत्रता की प्रतिज्ञा पढ़ी जाएगी।
1 point
सरल वाक्य
संयुक्त वाक्य
मिश्र वाक्य
4.3 ग्वालियर से मुंबई की दूरी ने संसार को काफ़ी कुछ बदल दिया है |
1 point
सरल वाक्य
संयुक्त वाक्य
मिश्र वाक्य
5. निम्नलिखित समस्तपदों का सही विग्रह तथा समास का नाम चुनिए : 5.1 स्वर्णपदक :
1 point
स्वर्ण का पदक--संबंध तत्पुरुष
स्वर्ण है जो पदक--कर्मधारय
स्वर्ण से पदक--करण तत्पुरुष
स्वर्ण का पदक है जो—बहुव्रीहि
5.2 निम्नलिखित समास विग्रह का सही समस्तपद तथा समास का नाम चुनिए : अकाल है जो मृत्यु
1 point
देहावसान, तत्पुरुष
अकालमृत्यु, कर्मधारय
मृत्युअकाल, द्वंद्व
मृत्युमय, द्विगु
6. विकल्पों में से रिक्त स्थान के लिए उचित मुहावरे का चयन कीजिए।
6.1 लड़ाई के मैदान में सैनिकों के सिर पर_______रहती है। न जाने किस दिशा से गोली आ जाए।
1 point
पैनी तलवार लटकी होना
नंगी तलवार लटकना
प्राण खतरे में होना
खतरा मंडराते रहना
6.2 छोटा भाई जब भी बड़े भाई साहब को देखता तो डर के मारे उसकी________जाती|
1 point
धिग्गी बँधना
प्राण हवा हो जाना
प्राण मुँह को आना
“क'” और 'ग' ठीक हैं।

Answers

Answered by mamtayadav232104
3

सच बोलने वाला व्यक्ति होता ,है उसे कोई डरा नहीं सकता।

Similar questions