Hindi, asked by sahil1866, 1 year ago

'सच्ची लगन से हम असाध्य कार्य को भी साध्य बना सकते है,' इसपर अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
21

'सच्ची लगन से हम असाध्य कार्य को भी साध्य बना सकते है,' इस पर अपने विचार लिखिए।​

यह सत्य है कि' सच्ची लगन से हम असाध्य कार्य को भी साध्य बना सकते है | सच्ची लग्न से हर मुश्किल काम आसान होता है | कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए हमें सच्ची लग्न की जरूरत होती है | सच्ची और मेहनत से कार्य आसानी से हो जाता है | हमें कार्य को करने के लिए मन में सच्ची लग्न बना लेनी चाहिए और जब तक कार्य खत्म ना हो तब हार नहीं माननी चाहिए | सच्ची लग्न हमें जीवन में सभी तरह के सुख देती है |

Similar questions